Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गर्भगृह में पानी छिड़कने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत

गर्भगृह में पानी छिड़कने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक सेवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक सेवक मंदिर में सुआर बड़ू सेवक के रूप में कार्यरत थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 16, 2025 8:46 IST, Updated : Jan 16, 2025 8:46 IST
जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत
जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत

ओडिशा के पुरी के जगन्नाथ मंदिर से एक दुखद घटना सामने आई है। मंदिर के एक सेवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक सेवक का नाम जगन्नाथ मेकाप था, जो पुरी के माटीमंडप साही इलाके के निवासी थे और मंदिर में सुआर बड़ू सेवक के रूप में कार्यरत थे।

गर्भगृह में पानी छिड़कते हुए गिर पड़े

जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ मेकाप भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के द्विपहर धूप अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में पानी छिड़कते हुए अचानक गिर पड़े। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद अन्य सेवक और मंदिर के कर्मचारी उन्हें तुरंत मंदिर की एंबुलेंस से जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिल की बीमारी का हुआ था इलाज

पुरी के कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वाईं, एसपी विनीत अग्रवाल और मंदिर के नीति प्रशासक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक सेवक के परिवार को सांत्वना दी। कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जगन्नाथ मेकाप को दो साल पहले दिल की बीमारी के कारण जगन्नाथ अस्पताल में इलाज कराया गया था। हालांकि, वह स्वस्थ होकर फिर से महाप्रभु की सेवा में जुट गए थे।

सेवा में बेटे को नियुक्त करने का अनुरोध 

कलेक्टर ने आगे कहा, "यह बेहद दुखद घटना है, जो सेवा के दौरान घटी। हम मृतक के परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।" जगन्नाथ मेकाप के परिवार ने उनके बेटे को सेवा में नियुक्त करने का अनुरोध किया है। इस घटना से मंदिर में कार्यरत सेवकों और श्रद्धालुओं के बीच शोक का माहौल है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला तेवर, सुबह घना कोहरा तो रात में शुरू हुई झमाझम बारिश; जानें अगले 2 दिन का हाल

SpaDeX मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता, पहली बार दो सेटेलाइट्स की हुई डॉकिंग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement