Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुबह-सुबह खुले नाले में दिखी तैरती हुई लाश तो सन्न रह गए लोग, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

सुबह-सुबह खुले नाले में दिखी तैरती हुई लाश तो सन्न रह गए लोग, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

पुरी के कुंभारपड़ा थाना क्षेत्र के गजपति नगर में एक युवक की लाश खुले नाले में तैरती हुई मिली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 24, 2024 22:33 IST, Updated : Dec 24, 2024 22:35 IST
नाले से निकाला गया शव
नाले से निकाला गया शव

ओडिशा के पुरी जिले के कुंभारपड़ा थाना क्षेत्र के गजपति नगर में मंगलवार सुबह एक युवक की लाश खुले नाले में तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रदीप्त चौधरी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह नाले में शव तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि खुले नालों की स्थिति पहले से ही खतरे को दावत दे रही थी।

हादसा या हत्या? जांच हुई शुरू 

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रदीप्त चौधरी की मौत किस कारण से हुई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना हादसा था या फिर हत्या। जांच के दौरान यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या वह गलती से नाले में गिर गया था या फिर किसी ने मारकर फेंक दिया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

घटना के बाद कलेक्टर का निर्देश

इस घटना को पुरी के कलेक्टर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। यह नाला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का है और इसके पास अतिक्रमण पाया गया है। कलेक्टर ने कहा, "हमने नगरपालिका को निर्देश दिया है कि शहर में मौजूद सभी खुले नालों की पहचान की जाए और उन्हें जल्द से जल्द ढका जाए। साथ ही कुछ नगरपालिका की नालियां भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगी। हम इस मुद्दे को अपनी जिम्मेदारी के रूप में देख रहे हैं और इसे प्राथमिकता से हल करेंगे।"

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे शहर में खुले नालों को शीघ्र ढकने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन पहले से इस समस्या पर ध्यान देता, तो यह घटना शायद टाली जा सकती थी। पुलिस और प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और मामले में दोषियों का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को CEC से मंजूरी, जानें कब होगी जारी

फाइल खंगालते हुए कोर्ट रूम में निकला सांप, फैल गई दहशत; जज ने रोक दी सुनवाई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement