Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब में जमकर जलाई जा रही है पराली, दिल्ली-NCR की हवा में घुला खतरनाक ‘जहर’

पंजाब में जमकर जलाई जा रही है पराली, दिल्ली-NCR की हवा में घुला खतरनाक ‘जहर’

पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली की हवा में खतरनाक जहर घुलता जा रहा है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है। यही हाल नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का भी है।

Written By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published on: November 01, 2022 8:37 IST
Punjab stubble burning, Delhi-NCR AQI, Delhi AQI, Delhi AQI Today, Delhi AQI Updates- India TV Hindi
Image Source : PTI पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में भारी बढ़ोत्तरी के बीच सोमवार को ऐसे 2,131 मामले सामने आए। इस सीजन में यह अब तक पराली जलाने की घटनाओं की सबसे बड़ी संख्या है। माना जा रहा है कि पराली जलाने की इन घटनाओं का दिल्ली-NCR की हवा पर विपरीत असर पड़ा है। मंगलवार की सुबह दिल्ली की अधिकांश जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर रहा जो कि 'गंभीर' की श्रेणी में आता है। दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी हवा में काफी ‘जहर’ घुला हुआ है।

पिछले साल से भी ज्यादा पराली जलाई गई

पंजाब की बात करें तो संगरूर में पराली जलाने की सबसे ज्यादा 330 घटनाएं हुईं। पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की 16,004 घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2020 और 2021 में इसी अवधि के दौरान पंजाब में क्रमशः 29,615 और 13,124 ऐसी घटनाएं दर्ज की गई थीं। इसका मतलब यह है कि इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा पराली जलाई गई है, जिससे आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

Punjab stubble burning, Delhi-NCR AQI, Delhi AQI, Delhi AQI Today, Delhi AQI Updates

Image Source : PTI
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर रूप लेता जा रहा है।

फेल हो रहा सरकार का जागरूकता अभियान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को पराली जलाने की कुल 2,131 घटनाओं में से सबसे ज्यादा 330 मामले संगरूर में सामने आए। वहीं, पराली जलाने की फिरोजपुर में 250, पटियाला में 202, बठिंडा में 178, तरनतारन में 174, बरनाला में 126, मानसा में 123 और जालंधर में 112 घटनाएं हुईं। पराली जलाने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान के बावजूद किसान अगली फसलों के लिए अपने खेतों को साफ करने की खातिर पराली जला रहे हैं।

दिल्ली की हवा में घुल चुका है घातक ‘जहर’
पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण भी गंभीर रूप ले चुका है। मंगलवार की सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ज्यादा रहा, जो कि ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग में 424, शादीपुर 457, मुंडका 441, अशोक विहार 451, रोहिणी 455, जहांगीरपुरी 462 AQI रहा। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के अधिकांश इलाकों में भी AQI 350 से 410 के बीच रहा।

Punjab stubble burning, Delhi-NCR AQI, Delhi AQI, Delhi AQI Today, Delhi AQI Updates

Image Source : PTI
दिल्ली में फायर सर्विस पानी का छिड़काव कर रही है।

दिल्ली फायर सर्विस कर रही पानी का छिड़काव
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने हाल ही में कहा था कि उसने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 हॉटस्पॉट्स पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए पानी के छिड़काव के लिए हर जगह 4 लोगों की टीम के साथ एक दमकल तैनात किया गया है। DFS के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया था कि उच्च प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली अग्निशमन सेवा को राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्र में या उसके आसपास पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement