Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab News: विदेश से ऑपरेट हो रहे दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, ISI दे रहा था मदद, दो गिरफ्तार

Punjab News: विदेश से ऑपरेट हो रहे दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, ISI दे रहा था मदद, दो गिरफ्तार

Punjab News: पंजाब में पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस के मुताबिक इनका संचालन विदेश से हो रहा था, जिसको पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से किया जा रहा था।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published on: October 04, 2022 22:22 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : ANI Representational Image

Punjab News: पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जिनका संचालन विदेश में बैठे कुख्यात अपराधियों द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से किया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से टिफिन बम, एके-56 राइफल और तीन हथगोलों समेत हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं। पहले मामले के संबंध में, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के राजोक गांव के निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस ड्रग्स-आतंकवाद मॉड्यूल को कनाडा का लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान का हरविंदर सिंह रिंडा तथा इटली का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मिलकर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है। 

RDX, एके-56 असॉल्ट राइफल्स आदि बरामद

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के खिलाफ निगरानी कड़ी कर दी है, जिसके तहत पुलिस ने इन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपियों के पास से RDX से भरा एक टिफिन बॉक्स या टिफिन बम, दो आधुनिक एके-56 असॉल्ट राइफल्स के साथ दो मैगजीन और 30 कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल के साथ छह कारतूस और दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।’’ इसके अलावा पुलिस ने योगराज सिंह के पांच और सहयोगियों की पहचान की है जो कथित तौर पर पंजाब तथा आसपास के राज्यों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं।

साथियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपियों के सहयोगियों को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘‘लांडा-रिंडा आतंकी मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ करना राज्य पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि योगराज इस मॉड्यूल का मुख्य सदस्य है और कम से कम पांच आपराधिक मामलों में राज्य पुलिस तथा केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों को उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लांडा, रिंडा, हैप्पी और जेल में बंद तरनतारन के तस्कर गुरपवित्र के इशारे पर हथियार-विस्फोटक-ड्रग्स की सीमा पार तस्करी का जिम्मा मुख्यत: योगराज संभालता था। यादव ने बताया कि योगराज हथियारों एवं ड्रग्स की खेप को आगे पहुंचाने में सक्रिय था। 

खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है तथा जल्द ही हथियारों एवं विस्फोटकों की और बरामदगी हो सकती है। वहीं, अन्य मामले में पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया है। यादव ने कहा कि हरप्रीत की कार से तीन हथगोले और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस आतंकी मॉड्यूल को कनाडा में रह रहा कुख्यात अपराधी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला संचालित कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी हरप्रीत सिंह बठिंडा के जुझार नगर का रहने वाला है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement