Highlights
- सीएम मान ने नशीले पदार्थ के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की अपील की
- नशीले पदार्थ की लत और नशीले पदार्थों की तस्करी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय: सीएम हरियाणा
- हालिया अभियानों में 4,903 रिपोर्ट्स दर्ज की गई और 6,809 तस्करों को भी पकड़ा गया
Punjab-Haryana: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशीले पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए ‘टीम इंडिया’ के रूप में काम करने पर शनिवार को जोर दिया। वहीं, उनके हरियाणा के समकक्ष मनोहरलाल खट्टर ने भी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की अपील की। उन्होंने यहां राजभवन में मादक पदार्थ और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कहा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य वक्ता थे।
4,903 रिपोर्ट्स के तहत 6,809 तस्करों को पकड़ा गया
कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख एसएन प्रधान भी उपस्थित थे। मान ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में कहा कि हालिया अभियानों में 4,903 रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं। इसके अंतर्गत 6,809 तस्करों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मादक पदार्थ, आतंकवाद और गैंगस्टर के खिलाफ टीम इंडिया के रूप में काम करना होगा तथा साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।’’
इस अवसर पर खट्टर ने कहा कि नशीले पदार्थ की लत और नशीले पदार्थों की तस्करी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।