Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab-Haryana| नशीले पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए ‘टीम इंडिया’ के रूप में करना होगा काम: सीएम मान

Punjab-Haryana| नशीले पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए ‘टीम इंडिया’ के रूप में करना होगा काम: सीएम मान

Punjab-Haryana: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमें नशीले पदार्थ, आतंकवाद और गैंगस्टर के खिलाफ टीम इंडिया के रूप में काम करना होगा तथा साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।’’

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 30, 2022 23:47 IST, Updated : Jul 30, 2022 23:47 IST
Punjab CM Bhagwant Mann And Haryana CM Manohar Lal Khattar(File Photo)
Image Source : PTI Punjab CM Bhagwant Mann And Haryana CM Manohar Lal Khattar(File Photo)

Highlights

  • सीएम मान ने नशीले पदार्थ के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की अपील की
  • नशीले पदार्थ की लत और नशीले पदार्थों की तस्करी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय: सीएम हरियाणा
  • हालिया अभियानों में 4,903 रिपोर्ट्स दर्ज की गई और 6,809 तस्करों को भी पकड़ा गया

Punjab-Haryana: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशीले पदार्थ की समस्या से निपटने के लिए ‘टीम इंडिया’ के रूप में काम करने पर शनिवार को जोर दिया। वहीं, उनके हरियाणा के समकक्ष मनोहरलाल खट्टर ने भी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने की अपील की। उन्होंने यहां राजभवन में मादक पदार्थ और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कहा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य वक्ता थे। 

4,903 रिपोर्ट्स के तहत 6,809 तस्करों को पकड़ा गया

कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख एसएन प्रधान भी उपस्थित थे। मान ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के बारे में कहा कि हालिया अभियानों में 4,903 रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं। इसके अंतर्गत 6,809 तस्करों को भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मादक पदार्थ, आतंकवाद और गैंगस्टर के खिलाफ टीम इंडिया के रूप में काम करना होगा तथा साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।’’ 

इस अवसर पर खट्टर ने कहा कि नशीले पदार्थ की लत और नशीले पदार्थों की तस्करी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement