Highlights
- पंजाब सरकार ने की नए एडीजीपी की नियुक्ति की घोषणा
- IPS ईश्वर सिंह बने राज्य के नए ADGP लॉ एंड ऑर्डर
- मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन
Punjab News: पंजाब सरकार ने मंगलवार को IPS ईश्वर सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) लॉ एंड ऑर्डर के पद पर नियुक्त किया है। पिछले ADGP लॉ एंड ऑर्डर नरेश कुमार के तबादले के करीब सात दिन बाद पंजाब सरकार ने नए एडीजीपी की नियुक्ति की घोषणा की है। ऐसे में यह पद सात दिनों से रिक्त था। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर के पद पर यह नियुक्ति पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद की गई है।
बता दें कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई थी। उन्हें उनके गांव मूसा में ही कार से जाते वक्त एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में उनके दो साथी भी जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बीजेपी ने भगवंत मान की सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। वहीं, कांग्रेस ने पंजाब सरकार पर हमला करते हुए कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे। मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठा उसका साथी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस बिश्नोई अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान और डीजीपी वीके भावरा के निर्देश पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। आईजी (बठिंडा रेंज) प्रदीप यादव ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में मानसा के एसपी (जांच) धर्मवीर सिंह, बठिंडा के डीएसपी (जांच) विश्वजीत सिंह और मानसा के सीआईए प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह को शामिल किया गया है।