Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘हिट एंड रन’ मामले में प्रियंका गांधी ने दिया बयान, बोलीं- ‘तुगलकी कानून’ बनाने का काम हो बंद

‘हिट एंड रन’ मामले में प्रियंका गांधी ने दिया बयान, बोलीं- ‘तुगलकी कानून’ बनाने का काम हो बंद

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘हिट एंड रन’ कानून में किए गए बदलाव को लेकर कहा कि एकतरफा तरीके से बिना किसी राय मशविरे के ‘तुगलकी कानून’ बनाने का काम बंद होना चाहिए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 03, 2024 16:14 IST, Updated : Jan 03, 2024 16:18 IST
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘हिट एंड रन’ कानून में नए दंड प्रावधान को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एकतरफा तरीके से बिना किसी राय मशविरे के ‘तुगलकी कानून’ बनाने का काम बंद होना चाहिए। ‘हिट एंड रन’ (किसी को वाहन से टक्कर मारकर फरार होने) को लेकर ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए थे। 

कई राज्यों में ट्रक चालकों के बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘हिट एंड रन’ संबंधी दंडात्मक प्रावधान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से विचार-विमर्श करके ही लागू किए जाएंगे। उन्होंने यह टिप्पणी एआईएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद की। 

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था और प्रगति के पहिए हैं। वे बेहद कम पैसे पर तरह-तरह की मुश्किलें झेलते हुए कठिन जीवनशैली के साथ काम करते हैं। कानून और सिस्टम को इनके प्रति मानवीय होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर जान कीमती है। हर एक की रक्षा सरकार का कर्तव्य है। कानून का उद्देश्य जनसामान्य के जीवन को आसान, सुरक्षित और न्याय देना है ना कि लाखों लोगों को अत्याचार, वसूली, कैद व आर्थिक दिवालियेपन की ओर धकेलना।’’ 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘बिना राय मशविरा, बिना विपक्ष को शामिल किए एकतरफ तुगलकी कानून बनाने का काम बंद होना चाहिए’’ कांग्रेस ने ‘हिट एंड रन’ में सख्त प्रावधान के खिलाफ ट्रक चालकों के प्रदर्शन का मंगलवार को समर्थन किया था। पार्टी ने कहा कि इस कानून का दुरुपयोग ‘वसूली गिरोह’ और ‘संगठित भ्रष्टाचार’के लिए किया जा सकता है। 

कानून को लेकर चालकों में नाराजगी

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन को लेकर पास किए गए नए कानून के विरोध में वाहन चालक सड़क पर उतर गए। नए कानून में 'हिट-एंड-रन' सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में सात लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसे लेकर ट्रक ड्राइवर्स में खासा नाराजगी देखी गई। देशभर में मंगलवार को ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप पड़ गया। ड्राइवरों ने ट्रक, टैंकर और बसों को सड़क पर छोड़ दिया। कई जगहों से पुलिस और प्रदर्शकारियों में हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आईं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement