Highlights
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन
- राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का मार्ग बना ‘कर्तव्य पथ’
- 80 से अधिक निजी सिक्योरिटी गार्ड उठाएंगे सुरक्षा का जिम्मा
Kartvyapath: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन किया। इसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच स्थित ‘‘कर्तव्य पथ’’ की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा 80 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड भी उठाएंगे, ताकि नवस्थापित सुविधाओं को चोरी होने और नुकसान से बचाया जा सके। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी के मुताबिक, कम से कम दो महीने तक पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्ड की भारी तैनाती रहेगी। हालांकि, यहां आने वाले लोगों के लिए कोई सख्त प्रतिबंध नहीं होगा।
पूरे गलियारे को पांच हिस्सों में बांटा गया
परियोजना की कार्यकारी एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने पूरे गलियारे को पांच हिस्सों में विभाजित किया है - इंडिया गेट, सी-हेक्सागोन से मान सिंह रोड, मान सिंह रोड से जनपथ, जनपथ से रफी मार्ग और रफी मार्ग से विजय चौक। योजना के तहत इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक उद्यान क्षेत्र में खाद्य सामग्री की अनुमति नहीं होगी। अधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना एक चुनौती होगी, क्योंकि (कर्तव्य पथ के) उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर पहुंचेंगे, जिसे राष्ट्रीय राजधानी में सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माना जाता है।
सफाई कर्मचारियों की बड़ी टीम होगी तैनात
अधिकारी ने कहा कि नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के साथ पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को भी इस इलाके में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। सफाई कर्मचारियों की बड़ी टीम तैनात की जाएगी। पूरे हिस्से में 80 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। हमने दिल्ली पुलिस से अपने जवानों को भी तैनात करने का अनुरोध किया है।’’ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई चोरी न हो और नई सुविधाओं को नुकसान न पहुंचे।
एक अन्य अधिकारी ने सुविधाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक हैं और प्रत्येक ब्लॉक में आठ दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि आइसक्रीम गाड़ियों को केवल वेंडिंग जोन में ही चलने की अनुमति होगी। पूरे मार्ग पर 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है। इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए भी पार्किंग की जगह बनाई गई है।