Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Prithvi-2 Missile: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

Prithvi-2 Missile: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

Prithvi-2 Missile: मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 15, 2022 23:50 IST, Updated : Dec 16, 2022 9:20 IST
Ballistic Missile Prithvi-II Successfully Tested
Image Source : DRDO Ballistic Missile Prithvi-II Successfully Tested

Highlights

  • बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का आज शाम किया गया सफल परीक्षण
  • मिसाइल ने सभी तय परिचालन-तकनीकी मानकों को किया पूरा: मंत्रालय
  • इससे पहले बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का किया गया था सफल परीक्षण

Prithvi-2 Missile: भारत ने आज बुधवार को ओडिशा के एक एकीकृत परीक्षण केंद्र से कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पृथ्वी-2 मिसाइल का परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "ओडिशा के चांदीपुर स्थित एक एकीकृत परीक्षण केंद्र से कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का 15 जून को शाम करीब साढ़े सात बजे सफल परीक्षण किया गया।" मंत्रालय के मुताबिक, पृथ्वी-2 मिसाइल प्रणाली बेहद कामयाब मानी जाती है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

इससे पहले बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का किया गया था सफल परीक्षण

इससे पहले भारत ने सोमवार को ओडिशा के ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का कामयाब परीक्षण किया था। परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का सफल परीक्षण देश की सैन्य क्षमताओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का प्रतीक है। मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 4,000 किलोमीटर है और इसे मुख्य रूप से चीन के खिलाफ भारत की प्रतिरोधक क्षमता के रूप में देखा जाता है। 

बयान में कहा गया था कि अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत की विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की नीति की पुष्टि करता है। मंत्रालय ने बताया था कि परीक्षण ने सभी परिचालन मानकों के साथ-साथ प्रणाली की विश्वसनीयता को भी साबित किया। मंत्रालय ने कहा था कि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित यूजर ट्रेनिंग लॉन्च का हिस्सा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement