15 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार को अलग-अलग नामों से देशभर में मनाया जाता है। कहीं इसे मकर संक्रांति, कहीं पोंगल और कहां माघी नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर पीएम मोदी ने इस बाबत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।'
सीएम योगी और अमित शाह ने दी बधाई
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस बाबत एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'जगत पिता सूर्य की उपासना के पावन पर्व 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की किरणें चराचर जगत में नई उमंग, नए उत्साह और नई जीवंतता प्रदान करें, यही प्रार्थना है।' वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बाबत एक्स पर लिखा, हमारे तेलुगु बहनों और भाइयों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भोगी, संक्रांति और कम्मानी कनुमा के दौरान प्रार्थनाएं और उत्सव सभी को स्वास्थ्य, समृद्धि और एकजुटता की शुभकामनाएं प्रदान करें।
राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी ने कही ये बात
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बाबत एक्स पर लिखा, 'मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायण और पौष पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। ये त्योहार प्रकृति के साथ हमारे बंधन का जश्न मनाते हैं। सभी के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं।' वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'देश के विभिन्न हिस्सों में मनाये जाने वाले प्रकृति पूजा के पावन पर्व भोगी की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सौहार्द का संचार हो।'