Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वे 27 प्रवासी भारतीय, जिन्हें राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित, जानिए किस क्षेत्र में लहरा रहे परचम

वे 27 प्रवासी भारतीय, जिन्हें राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित, जानिए किस क्षेत्र में लहरा रहे परचम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी समारोह में शामिल हुए।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: January 10, 2023 17:51 IST
राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित- India TV Hindi
Image Source : ANI राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित

मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के समापन सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि लंबे अरसे बाद प्रत्यक्ष रूप से प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मैं बेहद खुश हूं। दुनियाभर से आई हस्तियों का आभार। मुझे उम्मीद है कि जिन्हें भी सम्मान मिला है, यह उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। इस सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। 

राष्ट्रपति ने इन लोगों को किया सम्मानित

प्रो. जगदीश चेन्नुपति, आस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी/शिक्षा

प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा
प्रो. दिलीप लौंडो, ब्राज़ील, कला और संस्कृति/शिक्षा
डॉ. अलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, ब्रुनेई दारुस्सलाम मेडिशन
डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, कनाडा, समाजसेवा
जोगिंदर सिंह निज्जर, क्रोएशिया, कला और संस्कृति/शिक्षा
प्रो. रामजी प्रसाद, डेनमार्क, सूचना प्रौद्योगिकी
डॉ. कन्नन अम्बलम, इथियोपिया, समाजसेवा
डॉ. अमल कुमार मुखोपाध्याय, जर्मनी, समाजसेवा/चिकित्सा
डॉ. मोहम्मद इरफान अली, गुयाना, राजनीति/समाजसेवा
रीना विनोद पुष्करणा, इजराइल, व्यवसाय/समाजसेवा
डॉ. मकसूदा सरफी श्योतानी, जापान, शिक्षा
डॉ. राजगोपाल, मैक्सिको, शिक्षा
अमित कैलाश चंद्र लठ, पोलैंड, व्यवसाय/समाजसेवा
परमानंद सुखुमल दासवानी, कांगो गणराज्य, समाजसेवा
पीयूष गुप्ता, सिंगापुर, व्यवसाय
मोहनलाल हीरा, दक्षिण अफ्रीका, समाजसेवा
संजयकुमार शिवभाई पटेल, दक्षिण सूडान, व्यवसाय/समाजसेवा
शिवकुमार नदेसन, श्रीलंका, समाजसेवा
डॉ. देवनचंद्रभोज शरमन, सूरीनाम, समाजसेवा
डॉ. अर्चना शर्मा, स्विटजरलैंड, विज्ञान प्रौद्योगिकी
न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद, त्रिनिदाद और टोबैगो, समाजसेवा/शिक्षा
सिद्धार्थ बालचंद्रन, संयुक्त अरब अमीरात, व्यवसाय/समाजसेवा
चंद्रकांत बाबूभाई पटेल, यूके, मीडिया
डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल, अमेरिका, व्यवसाय/समाजसेवा
राजेश सुब्रमण्यम, अमेरिका, व्यवसाय
अशोक कुमार तिवारी, उज़्बेकिस्तान, व्यवसाय

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement