Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. President Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए झुग्गी वाले ने भी किया नामांकन, जानें और किन आम लोगों ने भरा पर्चा

President Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए झुग्गी वाले ने भी किया नामांकन, जानें और किन आम लोगों ने भरा पर्चा

President Election: अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये कुछ सामान्य लोगों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें मुंबई के एक झुग्गी निवासी, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हमनाम, तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता, दिल्ली के एक प्रोफेसर आदि शामिल हैं। 

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 26, 2022 21:14 IST
Slum resident, social worker and professor also files nominations for President Election- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Slum resident, social worker and professor also files nominations for President Election

Highlights

  • अगले महीने 18 तारीख को होने हैं राष्ट्रपति चुनाव
  • एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया
  • कुछ आम लोगों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए

President Election: अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिये कुछ सामान्य लोगों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें मुंबई के एक झुग्गी निवासी, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के हमनाम, तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता, दिल्ली के एक प्रोफेसर आदि शामिल हैं। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं।  द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को राष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। 

इन आम लोगों ने नामांकन किया दाखिल  

राष्ट्रपति चुनाव के लिये मुर्मू और सिन्हा के अलावा अब तक कम से कम 30 अन्य ने भी राज्यसभा महासचिव और चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है। इसमें मुंबई के मुलुंड उपनगर में अमर नगर स्लम संख्या एक के निवासी संजय सावजी देशपांडे ने नौ जून को चुनाव की घोषणा के कुछ दिनों बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बिहार के सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव, तमिलनाडु के नमक्कल जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता टी. रमेश और दिल्ली के तिमारपुर के प्रोफेसर दयाशंकर अग्रवाल उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। 

किसी के हस्ताक्षर नहीं तो किसी की जमानत राशि नहीं

ज्यादातर नामांकन पत्रों में प्रस्तावकों और अनुमोदकों के जरूरी नाम और हस्ताक्षर नहीं हैं या जमानत राशि के रूप में 15,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट नहीं है, इसलिये उन्हें खारिज कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र से कुछ उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्थानीय सांसदों और विधायकों के नाम प्रस्तावक और अनुमोदकों के रूप में सूचीबद्ध किए हैं, लेकिन हस्ताक्षर वाले कॉलम खाली छोड़ दिया है। 

नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अहमदाबाद से परेशकुमार मनुभाई मुलानी, हरियाणा के महेद्रगढ़ से वेद व्यास, महाराष्ट्र के धुले से अशोक शंकर पाटिल, पुणे से विवेक सखाराम बागेकर, दिल्ली के शाहदरा से अमित कुमार शर्मा, आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम से रविकुमार केसगनी, आंध्र प्रदेश के तिरुपति से कंकनला पेंचला नायडू, तमिलनाडु में सलेम से डॉ.के.पद्मराजन और महाराष्ट्र में अंधेरी से सायरा बानो मोहम्मद पटेल शामिल हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement