Highlights
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए EC ने किया तारीखों का ऐलान
- 18 जुलाई को राष्ट्रपति के लिए वोट करेंगे सांसद-विधायक
- 24 जुलाई को पूरा हो रहा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल
President Election: निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और उनके उत्तराधिकारी को इससे पहले नियुक्त किया जाएगा। चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सर्वोच्च सेनापति होते हैं राष्ट्रपति
वहीं, आपको बता दें कि राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक कहा जाता है। वह देश के तीनों सशस्त्र बलों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सर्वोच्च सेनापति होते हैं। वित्त अधिनियम 2018 की धारा 137 के तहत किए गए संशोधन के बाद भारत के राष्ट्रपति का मासिक वेतन पांच लाख रुपये तय किया गया है। 2017 तक राष्ट्रपति को सिर्फ 1.50 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता था जो वरिष्ठ नौकरशाह के वेतन से भी काफी कम था। 2017 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति महीने किया गया।
वेतन के अलावा राष्ट्रपति को अन्य भत्ते भी मिलते हैं जिनमें मुफ्त चिकित्सा, आवास और उपचार सुविधा (जीवन भर) शामिल हैं। इसके अलावा भारत सरकार हर साल उनके अन्य खर्चों जैसे आवास, स्टाफ, खाने-पीने और अतिथियों की मेजबानी पर करीब 2.25 करोड़ रुपये खर्च करती है।
राष्ट्रपति के मौजूदा वेतन और भत्तों की लिस्ट
- उनको हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इस पर टैक्स नहीं लगता है।
- उनको मुफ्त चिकित्सा सुविधा और आवास मिलते हैं।
- राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर मिलता है।
रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं
- रिटायरमेंट के बाद उनको हर महीने 1.5 लाख रुपये पेंशन मिलती है।
- एक फर्निश्ड रेंट फ्री बंगला मिलता है।
- दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन मिलता है।
- स्टाफ खर्च के लिए हर साल 60,000 रुपये मिलते है।
- रेल या विमान से यात्रा फ्री। एक आदमी को साथ भी ले जा सकते हैं।