Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रयागराज के बाद कहां और कब लगेगा अगला कुंभ मेला? इस राज्य की सरकार अभी से तैयारी में जुटी

प्रयागराज के बाद कहां और कब लगेगा अगला कुंभ मेला? इस राज्य की सरकार अभी से तैयारी में जुटी

आज महाशिवरात्रि के दिन ही प्रयागराज के महाकुंभ मेले का समापन हो रहा है। लाखों लोग इस अवसर पर संगम में डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 26, 2025 08:16 am IST, Updated : Feb 26, 2025 08:23 am IST
महाकुंभ- India TV Hindi
Image Source : PTI महाकुंभ

13 जनवरी की पौष पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ हुआ महाकुंभ का आज समापन हो रहा है। आज महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं और संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। साथ ही इसी तिथि पर भगवान शिव ने शिवलिंग रूप धरा था। इस कारण यह स्नान बेहद खास माना जाता है। प्रशासन के मुताबिक, आज सुबह 6 बजे तक 41 लाख से अधिक लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, इसी स्नान के साथ प्रयागराज के इस महाकुंभ का समापन हो रहा है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि अब अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?

अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?

जानकारी के लिए बता दें कि प्रयाग के इस महाकुंभ के समापन के बाद अब अगला महाकुंभ हरिद्वार में गंगा तट पर लगेगा। यह कुंभ मेला ठीक 2 साल बाद 2027 में लगेगा और इसे अर्धकुंभ 2027 के नाम से जाना जाएगा। इसे लेकर आज से ही उत्तराखंड सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सरकार के आदेश पर हरिद्वार के सरकारी अधिकारियों ने ‘अर्धकुंभ 2027’ की तैयारियों के संबंध में बैठक की। 

आईजी गढ़वाल ने कही ये बात

बैठक के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा, "अर्धकुंभ मेला (2027) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं...आज सभी विभागों का प्रेजेंटेशन हुआ, जिसमें गृह विभाग ने भी प्रेजेंटेशन दिया। 2027 में होने वाले कुंभ के लिए ट्रैफिक प्लान क्या होगा, पार्किंग व्यवस्था कैसी होगी, भीड़ को कैसे मैनेज किया जाएगा, इस पर प्लान पेश किए गए, साथ ही हमें जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए, उस पर भी बात की गई। कमिश्नर और सभी विभाग इस संबंध में काम करेंगे, आगे की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।" 

जल्द सीएम करेंगे बैठक

वहीं, 'अर्धकुंभ 2027' की तैयारियों पर कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने कहा, "सीएम ने साफ-साफ निर्देश दिए हैं कि 2027 में होने वाला मेला 'कुंभ' के नाम से आयोजित किया जाएगा और हर स्तर पर तैयारियां की जाएं। यह मेला भव्य, दिव्य और सुरक्षित होना चाहिए। आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में हमने पहली बैठक की है और कई सुझाव आए हैं। बैठक में इन सभी बातों पर चर्चा की गई है। यहां के प्रशासन ने भी काफी काम किया है। जल्द ही इसे लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। आगामी 2027 के कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं और यह मेला बहुत ही भव्य, दिव्य और सुरक्षित होगा।" 

ये भी पढ़ें:

महाशिवरात्रि पर लाडले मशक दरगाह में हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा करने की इजाजत, कर्नाटक HC का बड़ा फैसला

यूपी समेत देश के 7 राज्यों में 24 घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी, हरियाणा-पंजाब में पड़ सकते हैं ओले

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement