Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरु में 24 मई को पावर सप्लाई रहेगी बाधित, जानिए किन इलाकों में संडे को नहीं रहेगी बिजली

बेंगलुरु में 24 मई को पावर सप्लाई रहेगी बाधित, जानिए किन इलाकों में संडे को नहीं रहेगी बिजली

बेंगलुरु के 24 मई को पावर सप्लाई रहेगी बाधित, जानिए किन इलाकों में संडे को नहीं रहेगी बिजलीबेंगलुरु के 24 मई को पावर सप्लाई रहेगी बाधित, जानिए किन इलाकों में संडे को नहीं रहेगी बिजली

Edited By: Kajal Kumari
Updated on: May 23, 2023 18:14 IST
bengaluru power supply- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बेंगलुरु के कई इलाकों में रविवार को नहीं रहेगी बिजली

बेंगलुरु: मौसम की बेरुखी से कर्नाटक के कई जिले प्रभावित हुए हैं। बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। कई इलाकों में पानी भर गया और उस पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। अब बारिश की वजह से मेंटेंनेंस कार्यों को लेकर रविवार, 24 मई को शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हो सकती है। बिस्कॉम Bangalore Electricity Supply Company Limited  (BISCOM) ने ये जानाकरी दी है।

मेंटनेंस कार्य की वजह से सुबह से शाम तक नहीं रहेगी बिजली

बिस्कॉम Bangalore Electricity Supply Company Limited  (BISCOM) की जानकारी के मुताबिक रविवार, 24 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा जिसमें पेड़ों की कटाई, अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम, ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग और अन्य कार्य किए जाएंगे। बिस्कॉम ने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

इन इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी प्रभावित

हेरोहल्ली

मधुरमा मंदिर

नागराहल्ली सर्किल-प्रसन्ना लेआउट

नागराहल्ली सर्किल- डर्बी

माधेश्वरा

हीरोहल्ली लेक

विघ्नेश्वर नगर

नीलगिरी टॉप रोड

ओंकारा आश्रम

आंजनेय टेंपल

टीजी पाल्या मेन रोड

पिन्या फाइन कैंप

जोडीमुनिश्वरा

नंदगोकुल एलओ

एसएलवी इंडस्ट्रियल रोड

एसएलवी इंडस्ट्री

टीजी पाल्या रोड

अन्नपूर्णेश्वरी एलओ

रामाही पावर

व्हाइटफील्ड मेन रोड

कोंडप्पा लेआउट

अयप्पानगर 1 से 4 ब्लॉक

चिक्कादेवासांद्रा  मेन रोड

मेदिहल्ली

कुरादुर

सोनानेहल्ली रोड 

उज्जवल ले आउट

अजित लेआउट

अयप्पानगर मेनरोड

अल्फा गार्डेन

कोकोनट गार्डेन

बेथलनगर

साईं बाबा ले आउट

गायत्री ले आउट

विजया बैंक कॉलोनी

बसप्पा ले आउट

पोस्ट ऑफिस ले आउट

कोडिजेनाहल्ली

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement