Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. साईं बाबा पर बाबा बागेश्वर की टिप्पणी के खिलाफ मुंबई में पोस्टरबाजी, उद्धव गुट के नेता ने लगाए पोस्टर्स

साईं बाबा पर बाबा बागेश्वर की टिप्पणी के खिलाफ मुंबई में पोस्टरबाजी, उद्धव गुट के नेता ने लगाए पोस्टर्स

इन पोस्टर्स पर बाबा बागेश्वर और साई बाबा की तस्वीर है जिस पर लिखा है, साई बाबा की ताकत के सामने ढोंगी बाबा झुक गए। मुंबई में 16 जगहों पर ये पोस्टर्स मराठी, इंग्लिश और हिंदी में लगाए गए हैं।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : IndiaTV Hindi Desk Published : Apr 07, 2023 11:46 IST, Updated : Apr 07, 2023 13:51 IST
बाबा बागेश्वर के बयान के खिलाफ लगे पोस्टर्स
Image Source : इंडिया टीवी बाबा बागेश्वर के बयान के खिलाफ लगे पोस्टर्स

मुंबई : साईं बाबा को लेकर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई में जगह-जगह पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से माफी की मांग की गई है। उद्धव गुट के नेता राहुल कनाल की ओर से मुंबई भर में पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर बाबा बागेश्वर और साई बाबा की तस्वीर है जिस पर लिखा है, साई बाबा की ताकत के सामने ढोंगी बाबा झुक गए। मुंबई में 16 जगहों पर ये पोस्टर्स मराठी, इंग्लिश और हिंदी में लगाए गए हैं।

पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

हालांकि इस संबंध में पहले भी शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिर्डी साई संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल की ओर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बांद्रा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान से धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायत में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। 

साईं बाबा संत- फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं

दरअसल, जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "लोगों की अपनी अपनी निजी आस्था है और किसी की आस्था को हम ठेस नहीं पहुंचा सकते इतना कह सकते हैं। साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते। अब आप ने कहा हिंदू धर्म से पूजा होती है, वैदिक धर्म से पूजा होती है,  देखो भाई ऐसा बोलूंगा तो लोग इसको कॉन्ट्रोवर्सी में ले लेंगे लेकिन यह बोलना भी जरूरी है। गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। बागेश्वर धाम सरकार मान ले कि हम शंकराचार्य जी का छत्र लगा लें और सिहासन लगवा लें और चरम लगा लेंगे और कह दे कि हां भाई शंकराचार्य बैठे हैं तो क्या हम बन जाएंगे नहीं। नहीं । भगवान भगवान हैं और संत संत हैं'।

शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से यह सवाल पूछा गया था कि  "हमारे हिंदुस्तान में बहुत सारे लोग साईं भक्त है। महाराष्ट्र में भी,साउथ में भी बहुत साईं भक्त है। लेकिन सनातन साईं भगवान मूर्ति पूजा को नकारता नज़र आता है जबकि साईं की पूजा पूरी सनातनी पद्धति से होती है"। बाबा बागेश्वर ने इसका जवाब देते हुए कहा "हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है क्योंकि वह अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं औऱ कोई भी संत चाहे वो हमारे धर्म पंथ के हो या फिर, गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी हों, संत हैं महापुरुष है, युगपुरुष है, कल्पपुरूष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें- 

प्रयागराज: बीजेपी नेता के बेटे पर बम से हमला, कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची जान

माफिया डॉन अतीक के भाई अशरफ की जेल में तबीयत बिगड़ी, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement