नई दिल्ली: सीबीआई ने एक ऐसे शख्स को खिलाफ केस दर्ज किया है, जो पीएमओ का अधिकारी बनकर एक डॉक्टर को धमकी दे रहा था। सीबीआई ने वडोदरा के रहने वाले मयंक तिवारी नाम के शख्स के खिलाफ ये केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मयंक, विनायक आई हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रणय के पक्ष में 16.43 करोड़ के विवाद को निपटाने के लिए डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल के एमडी को धमकी दे रहा था। पीएमओ ने जब इसकी शिकायत की तो मामला दर्ज किया गया। डॉक्टर अग्रवाल के भारत और विदेश में 100 से ज्यादा आई हॉस्पिटल हैं।
दरअसल डॉक्टर अग्रवाल ने इंदौर के विनायक आई हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर प्रणय और अन्य के साथ एक बिजनेस डील की थी। लेकिन बाद में इस एग्रीमेंट पर काम नहीं किया और धोखाधड़ी की। इसके बाद ट्रिब्यूनल ने डॉक्टर प्रणय को पूरा पैसा डॉक्टर अग्रवाल को वापस देने के लिए कहा था। लेकिन पैसा देने के बजाय वो मयंक तिवारी से डॉक्टर अग्रवाल को धमकी दिलवा रहा था।
ये भी पढ़ें:
इजरायल की ग्लैमरस स्टार ने हमास को खत्म करने की खाई कसम, थामी बंदूक
तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 13 लोगों की मौत