नई दिल्ली: कई बार ऐसा देखा जाता है कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर आम आदमी का तो चालान कट जाता है लेकिन पुलिसकर्मी अगर नियमों का पालन ना भी करें तो भी वह बच जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा बल्कि पुलिसकर्मियों द्वारा अगर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा जाता है तो उन्हें दोगुना जुर्माना भरना होगा और विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा।
हालांकि अभी ये नियम राजस्थान में ही लागू किया गया है। ये जानकारी मंगलवार को सामने आई है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) वी के सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
सिंह ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी हेलमेट नहीं पहनते हैं और दुपहिया वाहन पर दो से अधिक यात्रियों के साथ बैठते हैं, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, लाल बत्ती पार करते हैं, शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। जैसा कि कानून के तहत निर्धारित है उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट में सामान्य से दोगुना जुर्माना देना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: