तमिलनाडु के मन्नारगुडी से चेन्नई ट्रैवल कर रहे एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल तमिलनाडु में तिरुवारुर जिले के थेनकोवनूर इलाके के रहने वाले दिव्यांग व्यक्ति मन्नारगुडी से चेन्नई तक की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान कोराडाचेरी इलाके में 3 लोगों ने कोच का गेट खोलने को कहा। इसके बाद जब ट्रेन तिरुवारूर रेलवे स्टेशन पहुंची तो तीनों लोगों ने दोबारा डिब्बे को खटखटाया, तभी डिब्बे में मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दरवाजा खोला। जब दरवाजा खोला गया तो उन तीन लोगों में से एक सीधे दिव्यांग व्यक्ति के पास आया और खुद को आरपीएफ का जवान बताते हुए पूछा कि उसने दरवाजा क्यों नहीं खोला। जब दिव्यांग व्यक्ति ने कहा कि उसके पैर नहीं है, इस पर पुलिसकर्मी ने इस व्यक्ति को जलील किया।
दिव्यांग व्यक्ति से ट्रेन में पुलिसकर्मी ने की मारपीट
इतना होने के बाद फिर दोनों में बहस शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने दिव्यांग व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर इस दिव्यांग व्यक्ति से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति ने दिव्यांग पर हमला किया वह नीदामंगलम पुलिस स्टेशन में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल पलनी है। बता दें कि तिरुवरुर रेलवे पुलिस ने दो धाराओं के तहत पलनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें इससे पहले शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। दरअसल सोलापुर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई।
वंदेभारत ट्रेन पर पथराव
बता दें कि मुंबई से सोलापुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर जेउर रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया। इस कारण वंदे भारत ट्रेन के सी-11 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। बता दें कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। फिलहाल इस घटनाक्रम में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिल्ली-ऊना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था