Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव से पहले लेंगे फीडबैक

महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव से पहले लेंगे फीडबैक

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी एनडीए के सांसदों के साथ-साथ राज्यसभा के महाराष्ट्र के सांसदों को भी निमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री भारती पवार और कपिल पाटिल इस कार्यक्रम के मेजबान नियुक्त किए गए हैं।

Written By: Avinash Rai
Published : Jul 29, 2023 9:42 IST, Updated : Jul 29, 2023 9:42 IST
PM Narendra Modi will meet NDA MPs from Maharashtra and Goa will take feedback before elections
Image Source : ANI महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त की शाम महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक रूप से काफी अहम है। यही वजह है कि इस बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को विशेष तौर पर इस बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी एनडीए के सांसदों के साथ-साथ राज्यसभा के महाराष्ट्र के सांसदों को भी निमंत्रित किया गया है। केंद्रीय मंत्री भारती पवार और कपिल पाटिल इस कार्यक्रम के मेजबान नियुक्त किए गए हैं।

एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री

महाराष्ट्र के सांसदों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के आम चुनाव की तैयारी, लोकसभा चुनाव में सीटों पर जीत, 1/ 1 सीट का फीडबैक जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को आमंत्रित किया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, एनसीपी के सांसद शामिल होंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र की हर लोकसभा सीट का फीडबैक एनडीए सांसदों से जानेंगे। बता दें कि देश में लोकसभा चनाव होने वाले हैं. ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष आगामी चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटा हुआ है। 

उद्धव ठाकरे ने की अजीत पवार की तारीफ

बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा अपने पैर जमाने में लगी हुई है. इससे पहले शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने भाजपा और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को ज्वाइन किया था जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया. गौरतलब है कि बीते दिनों शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की तारीफ करते हुए उन्हें एक ईमानदार तथा कुशल प्रशासक बताया। उद्धव ने कहा कि जब वह पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी (MVA) सरकार का हिस्सा थे तो उन्होंने अपने विभागों को अच्छी तरह से संभाला था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement