Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हमने एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं-पीएम मोदी

हमने एक परिवार के लिए नहीं, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई को 4 राज्यों की यात्रा पर रहेंगे। वह 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Jul 07, 2023 9:49 IST, Updated : Jul 08, 2023 0:09 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Image Source : एएनआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 36 घंटे तक 4 राज्यों में 5 शहरों के धुआंधार दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान PM मोदी 50 हजार से ज्यादा के प्रॉजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी अपने दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से की और यहां से वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने गीता प्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने दो वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के तूफानी दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें:

Latest India News

Narendra Modi Uttar Pradesh and Chhattisgarh Visit Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 7:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आनेवाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं-पीएम मोदी

    आजादी के इतने साल बाद, लोकतंत्र का सही लाभ अब सही मायने में सही लोगों तक पहुंचा है। हमने सिर्फ एक परिवार और एक पीढ़ी के लिए योजनाएं नहीं बनाई हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुधर जाए, इसको ध्यान में रखकर काम किया है।

  • 7:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पूरी दुनिया में काशी की वाहवाही हो रही है-पीएम मोदी

    हमने काशी के कायाकल्प का संकल्प लिया है। पूरी दुनिया में काशी की वाहवाही हो रही है। इस साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु काशी आएंगे। आज यूपी को 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार मिला है। 

  • 6:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल को देखा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट के मॉडल को देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर किया।इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 

  • 6:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से अब वाराणसी पहुंच चुके हैं। वे वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं। जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी 12 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। (रिपोर्ट-अश्विनी त्रिपाठी)

  • 4:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

    पीएम मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  • 4:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता प्रेस का राष्ट्रीय चरित्र भी है-पीएम मोदी

    गीता प्रेस जैसी संस्था सिर्फ धर्म और कर्म से ही नहीं जुड़ी है बल्कि इसका एक राष्ट्रीय चरित्र भी है। गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को सशक्त करती है।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था-पीएम मोदी

    हमारी सरकार ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार भी दिया है। गांधी जी का गीता प्रेस से भावनात्मक जुड़ाव था। एक समय में गांधी जी कल्याण पत्रिका के माध्यम से गीता प्रेस के लिए लिखा करते थे। मुझे बताया गया कि गांधी जी ने ही सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका में विज्ञापन न छापे जाएं। कल्याण पत्रिका आज भी गांधी जी के सुझाव का शत प्रतिशत अनुसरण कर रही है।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता प्रेस एक भारत श्रेष्ठ भारत को प्रतिबिंबित करता है-पीएम मोदी

    गीता प्रेस एक भारत श्रेष्ठ भारत को प्रतिबिंबित करता है। यह प्रेस ऐसे समय में अपना शताब्दी समारोह मना रहा है जब देशआजादी का 75 वां वर्ष मना रहा है। इस तरह से योग केवल संयोग नहीं होता।

  • 3:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता प्रेस पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है-पीएम मोदी

    1923 में गीता प्रेस के रूप में यहां जो आध्यात्मिक ज्योति प्रज्ज्वलित हुई, आज उसका प्रकाश पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रहा है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता प्रेस एक जीवंत आस्था है, यह किसी मंदिर से कम नहीं-पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गीता प्रेस सिर्फ एक प्रिंटिंग प्रेस नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। यह किसी मंदिर से कम नहीं। जब संतों का आशीर्वाद फलीभूत होता है तो तब इस तरह का संयोग बनता है।

  • 3:41 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहरों का सम्मान-सीएम योगी

    गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में सीएम योगी ने कहा-पिछले 9 साल में वैश्विक स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है। गीता प्रेस भारत की मूल आत्म का जागृत करने का काम करता रहा है। विगत 75 वर्षों में किसी प्रधानमंत्री ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस की यात्रा की है। गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहरों का सम्मान। 

  • 3:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने दो पुस्तकों का किया विमोचन

    गोरखपुर पहुंचकर पीएम मोदी  गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल हुए , उन्होंने दो किताबों का  विमोचन किया

  • 3:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गीता प्रेस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के गीता प्रेस पहुंच चुके हैं।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी कई सौगातें

    पीएम मोदी ने अवसंरचना विकास को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ में लगभग 6,400 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। उन्होंने  103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया, जिसे 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'जो डर जाए वो मोदी नहीं'

    मुझे कब्र खोदने की धमकी दी जाती है। मेरे खिलाफ साजिश रची जाती है। विपक्षी एकता से मोदी को डरा नहीं पाएंगे। जो डर जाए वो मोदी नहीं: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है'

    जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे, वे आज साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं। देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए। वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी हैं, तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। जिसने गलत किया है, वो बचेगा नहीं: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    करप्शन कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है: पीएम मोदी

    भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा, दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है। छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती। करप्शन कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'गरीब किसानों को सीधे केंद्र सरकार से मदद मिल रही'

    6000 करोड़ जन-धन खाते में जमा किए गए, श्रमिक, गरीब किसानों को सीधे केंद्र सरकार से मदद मिल रही है, जिससे स्व-रोजगार में दिक्कत नहीं जायेगी: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...और हजारों किलोमीटर का सफर आधा हो जायेगा'

    छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। सड़क विकास के तहत नया कॉरिडोर, नई पाइपलाइन बनेगी हजारों किलोमीटर का सफर आधा हो जायेगा: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'मनरेगा के तहत पर्याप्त रोजगार मिले'

    छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत पर्याप्त रोजगार मिले हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ को 25,000 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भारत सरकार ने दिए: रायपुर में पीएम मोदी

     

  • 12:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'छत्तीसगढ़ में दिख रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर'

    आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। हजारों आदिवासी ग्रामों में प्रधानमंत्री सड़क योजना पहुंची। 9 साल पहले छत्तीसगढ़ के 20 प्रतिशत गांवो में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी जो आज घटकर 6 प्रतिशत रह गई है: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने रायपुर में की विकास पर बात

    छत्तीसगढ़ विकास यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, छत्तीसगढ़ में 7 हजार करोड़ की परियोजना का उपहार, इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी से जीवन आसान बनाने का काम किया है: रायपुर में पीएम मोदी

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रायपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सीएम बघेल ने पीएम मोदी को दिए गिफ्ट

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार दिए।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रायपुर में हुआ पीएम मोदी का स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री अब से थोड़ी देर पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान में होंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

  • 9:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोपहर बाद यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री रायपुर में 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वे गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail