Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी का आज सूरत और वाराणसी का दौरा, दोनों शहरों को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात

पीएम मोदी का आज सूरत और वाराणसी का दौरा, दोनों शहरों को देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात

प्रधानमंत्री आज सूरत और वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। यहां वह करोड़ों रुपयों की सौगात जनता को देंगे। जिसमें सूरत का डायमंड बोर्स का उद्घाटन भी शामिल है, जोकि दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत होगी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 17, 2023 7:11 IST, Updated : Dec 17, 2023 7:12 IST
Narendra Modi, Gujarat, Uttar Pradesh, Varanasi, Surat, Diamond Bourse
Image Source : PTI/FILE नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को गुजरात के सूरत और उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इन दोनों शहरों में प्रधानमंत्री करोड़ों रुपयों की सौगातें आम जनता को देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 17 दिसंबर को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और करीब साढ़े तीन बजे वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे।

सूरत एयरपोर्ट का टर्मिनल और डायमंड बोर्स का करेंगे उद्घाटन 

प्रधानमंत्री दिल्ली से सीधे सूरत जाएंगे, जहां वह सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। टर्मिनल भवन व्यस्त घंटों के दौरान 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है और इसमें सर्वाधिक व्यस्त घंटों के दौरान की क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है, साथ ही वार्षिक प्रबंधन क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री सूरत डायमंड बोर्स का भी उद्घाटन करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा। आयात-निर्यात के लिए एक्सचेंज में अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा इसमें शामिल होगी।

पीएम मोदी

Image Source : PTI
पीएम मोदी

सूरत के बाद काशी जाएंगे पीएम मोदी 

अपने गृह राज्य को कई सौगातें देने के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना हो जाएंगे। यहां उनका दो दिन का कार्यक्रम है। इस दौरान वह काशी के के कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी करीब 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 10,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement