प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने आज समुद्र के अंदर पानी में डुबकी लगाई। मोदी उस स्थान पर गए जहां जलमग्न द्वारका शहर है। यहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को नमन किया। डुबकी लगाने से पहले मोदी के कमर पर मोर के पंख भी बंधे हुए थे।
पीएम मोदी ने इस दौरान की Photos अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट की और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी की भव्यता और समृद्धि को याद करते हुए लिखा- "पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।"
बता दें कि पीएम मोदी ने द्वारका के पास अरब सागर में नौसेना के जवानों के साथ स्कूबा डाइविंग की। पीएम मोदी गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुई बीच इलाके में पहुंचे थे और वहां से करीब 2 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डुबकी लगाई।
द्वारका धार्मिक नगरी है, लेकिन अब यह पर्यटन के क्षेत्र में भी नाम कमा रहा है। द्वारका के तट पर स्कूबा डाइव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी शुरुआत आज नरेंद्र मोदी ने कर दी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल की शुरुआत में लक्षद्वीप में जाकर समुद्र में डुबकी लगाई थी। हालांकि तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी, लेकिन इस बार उन्होंने स्कूबा डाइविंग की है।
पीएम मोदी ने द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने ओखा को बेयट द्वारका द्वीप से जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का अनावरण किया।
यह पुल करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बना है और यह 2.32 किलोमीटर लंबा देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज है।
पुल के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ भी बनाया गया है।
इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: कोई फिल्मी सीन नहीं, द्वारका में बने सुदर्शन सेतु का है ये नजारा, जानें क्या है खास
कच्छ में खोजने गए थे खजाना, मिल गया हड़प्पा सभ्यता का पुराना शहर