Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Highlights: पीएम मोदी ने मुंबई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

Highlights: पीएम मोदी ने मुंबई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे एवं उनकी आधारशिला रखेंगे।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: January 20, 2023 0:03 IST
PM Modi Karnataka Visit Live, PM Modi Mumbai Visit Live, Narendra Modi Karnataka- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कट-आउट।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे। वह कर्नाटक में यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करने के बाद शाम को मुंबई में कई प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

PM Modi Karnataka and Mumbai Visits Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:34 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'आज़ादी के बाद पहली बार आज भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है, वरना हमारे यहां तो पिछली सदी का एक लंबा कालखंड सिर्फ गरीबी की चर्चा करना, दुनिया से मदद मांगना, जैसे-तैसे गुजारा करने में ही बीत गया' 

  • 6:33 PM (IST) Posted by Shashi Rai

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया।

  • 5:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी मुंबई पहुंचे, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    पीएम मोदी मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही मुंबई मेट्रो की 2 लाइनों का उद्घाटन भी करेंगे। 

  • 4:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कर्नाटक सरकार ने सुशासन और सद्भाव का रास्ता चुना-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा- कर्नाटक सरकार ने सुशासन और सद्भाव का वो रास्त चुना है जो  सदियों पहले भगवान बस्वेश्वरा ने देश-दुनिया को दिया था। भगवान बस्वेश्वरा ने अनुभव मंडपम जैसे मंच से सामाजिक न्याय और लोकतंत्र का एक मॉडल दुनिया को दिया। 

  • 4:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कर्नाटक के लाखों बंजारा साथियों के लिए आज बहुत बड़ा दिन-पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलबुर्गी में कहा- कर्नाटक कर्नाटक के लाखों बंजारा साथियों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है, अभी 50,000 से अधिक परिवारों को पहली बार उनको हक्कू पत्र मिला है।

  • 2:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई में सीवेज शोधन संयंत्रों का भी शिलान्यास करेंगे PM मोदी

    प्रधानमंत्री मुंबई में लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे। ये सीवेज शोधन संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे। जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी।

  • 2:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी के स्वागत के लिए बना गेट गिरा

    बांद्रा-कुर्ला परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बनाया गया गेट गिर गया है। कार्यकर्ता और पुलिस ढहे हुए गेट को हटाने की कोशिश कर रहे है। (रिपोर्ट: नम्रता दूबे)

  • 1:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत तभी आगे बढ़ेगा जब अच्छी फसलें होंगी: कर्नाटक में पीएम मोदी

    हमारी सरकार वोटबैंक की राजनीति करने के लिए नहीं, विकास के लिए है। भारत तभी विकसित हो सकता है जब खेतों में अच्छी फसलें हों और उद्योगों का विस्तार हो। पूर्ववर्ती सरकारों ने यादगिरि और उत्तरी कर्नाटक के आसपास के इलाकों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था। हम जब सत्ता में आए, तब देश में केवल तीन करोड़ ग्रामीण मकान ऐसे थे जहां नल से जल की आपूर्ति होती थी और अब ऐसे 11 करोड़ ग्रामीण घर हैं: कर्नाटक में पीएम मोदी

  • 1:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    डबल इंजन सरकार के काम का उदाहरण है हर घर जल अभियान: पीएम मोदी

    जिन जिलों को पहले की सरकार ने पिछड़ा घोषित किया, उन जिलों में हमने विकास की आकांक्षा को प्रोत्साहित किया। डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रही है, इसका बेहतरीन उदाहरण हर घर जल अभियान में दिखता है।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    देश नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

    देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। ये 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृतकाल है, प्रत्येक राज्य के लिए अमृतकाल है: नरेंद्र मोदी

  • 12:41 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के यादगिरि जिले के कोडेकल में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। अब वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 11:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई को भी कई सौगातें देंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मुंबई में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। निर्बाध शहरी गीतशीलता प्रदान करना प्रधानमंत्री के प्रमुख क्षेत्रों में से एक रहा है। इस तर्ज पर, वह राष्ट्र को लगभग 12,600 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे। दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किमी लंबी है, जबकि अंधेरी ई- दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है।

  • 11:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यादगीर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी जाएगी

    सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक और कदम के रूप में जल जीवन मिशन के तहत यादगिरि जिले के कोडेकल में यादगीर बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी जाएगी। इस योजना के तहत 117 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा। 2050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना से 700 से अधिक ग्रामीण बस्तियों और यादगिरि जिले के तीन शहरों के लगभग 2.3 लाख घरों को पीने योग्य पानी उपलब्ध होगा।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुंबई में पीएम मोदी करेंगे मेट्रो की सवारी

    प्रधानमंत्री शाम लगभग 5 बजे मुंबई में कई विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग साढ़े छह बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कलबुर्गी में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

    प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:15 बजे कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां वे नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्‍यास भी करेंगे।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक में यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे पीएम

    प्रधानमंत्री कर्नाटक में यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्‍यास और उद्घाटन करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement