Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- न्याय और इंसाफ का ब्रैंड है CBI

सीबीआई के डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- न्याय और इंसाफ का ब्रैंड है CBI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: April 03, 2023 13:09 IST
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : ANI केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम में बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया और शिलांग, पुणे और नागपुर में CBI के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा। CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें। न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है। जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं।

"भ्रष्टाचार से मुक्ति CBI की मुख्य जिम्मेदारी"

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि CBI ने 60 साल का सफर पूरा किया है। जनता का विश्वास जीतना आसान नहीं होता है। पीएम ने कहा कि CBI के प्रति लोगों के मन में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि CBI की मुख्य जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार लोकतंत्र और न्याय के बीच का सबसे बड़ा रोड़ा है। भ्रष्टाचार लोकतंत्र को फलने-फूलने नहीं देता। भ्रष्टाचार कई अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार में युवाओं के सपने बलि चढ़ते हैं। 

"सीबीआई जैसे संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता। बैंक धोखाधड़ी से लेकर वन्य जीवन संबंधी घोटाले तक सीबीआई का कार्यक्षेत्र कई गुना बढ़ गया है लेकिन सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, सालों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।

"10 साल पहले भ्रष्टाचार की लगी थी होड़"
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था। 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ मिशन मोड में काम किया।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ के स्कूलों में बनेंगे ट्रैफिक कंट्रोल रूम, विद्यालयों के पास जाम से निपटने के लिए बड़ा प्लान

ठेकेदार की पत्नी को देखा तो मजदूर को ट्रैक्टर से बांधकर बुरी तरह पीटा, VIDEO आया सामने 
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement