भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के लोगों को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी सोमवार को नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने रेल से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तेलंगाना के चारलापल्ली में नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी है।
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए कहा- "हमारे देश में अब 1000 किमी से अधिक का मेट्रो नेटवर्क है। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है - तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू और कश्मीर के लिए - यह कनेक्टिविटी में एक बड़ा मील का पत्थर है। यह दर्शाता है कि देश एक साथ आगे बढ़ रहा है, यही सबका साथ, सबका विकास है।" पीएम मोदी ने आगे कहा- "पिछला दशक भारतीय रेलवे के प्रत्यक्ष परिवर्तन का दशक रहा है। जो बदलाव लाए गए हैं - उन्होंने देश की छवि बदल दी है और देशवासियों को आत्मविश्वास दिया है।"
जम्मू रेलवे डिवीजन से मिलेगा बड़ा फायदा
पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के बनने के बाद 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को काफी फायदा मिलने वाला है। भारत के अन्य हिस्सों और इस क्षेत्र के संपर्क में सुधार होगा और इसके साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
अन्य परियोजनाओं से भी बड़े फायदे
रेलवे द्वारा तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डेवलप किया गया है। इस करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके बनने के बाद सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़-भाड़ कम होगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोमवार को पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी है। रायगढ़ रेलवे डिवीजन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिनिधित्व करेगा। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- कोहरे की मार! दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों तक लेट, यात्री परेशान
महाकुंभ की जमीन को मौलाना ने बताया 'वक्फ' की संपत्ति, अब साध्वी ऋतम्भरा ने दिया जवाब