Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आज पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा, करोड़ों की परियोजना का करेंगे शिलान्यास, जानें पूरा कार्यक्रम

आज पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा, करोड़ों की परियोजना का करेंगे शिलान्यास, जानें पूरा कार्यक्रम

गांधीनगर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 11-13 मई तक के लिए 29वां शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षक शामिल हुए हैं।

Written By: Avinash Rai
Published on: May 12, 2023 6:49 IST
PM Narendra Modi Gujarat visit Will inaugurate projects worth more than 2 thousand crores know the c- India TV Hindi
Image Source : PTI आज पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर के दौरे पर हैं। इस दौरान सुबह के 10 बजे वे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ग्रामीण व शहरी आवास का लोकार्पण करेंगे। वहीं गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाले कई कंपनियों के सीईओ से मिलने वाले हैं। वहीं शाम 5 बजे वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पहले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर के करीब 91 हजार शिक्षकों को संबोधित करेंगे। बता दें कि गांधीनगर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 11-13 मई तक के लिए 29वां शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के करीब 91 हजार शिक्षक शामिल हुए हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद वे 11 बजे प्राथमिक शिक्षक सिंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे वो महात्मा मंदिर में अमृत अवसर और लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 1।30 बजे से 2।30 बजे तक राजभवन में आरक्षण, संगठन व शासन को लेकर बैठक करेंगे। दोपहर करीब 3 बजे वो गिफ्ट सिटी में विभिन्न कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे जो गिफ्ट सिटी में निवेश करने के लिए समारोह में पहुंचेंगे। वहीं 4 बजे वो विश्विविद्यालय के कुलपतियों संग बैठक करेंगे। इसके बाद अंत में शाम 5 बजे वो दिल्ली के लिए रवान होंगे। 

गांधीनगर में कुलपतियों संग करेंगे बैठक

दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपने अंतिम कार्यक्रम में कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग गांधीनगर में बैठक करेंगे। वहीं शाम 4-5 बजे के बीच वो राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक करेंगे और गांधीनगर में बनने वाले आईएफएससी केंद्र को लेकर नई योजनाओं और नीतियों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि शैक्षिक सम्मेलन में गुजरात में आई कई प्राकृतिक आपदाओं और विपदाओं के साथ देशभर की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को भी प्रदर्शन रूप में दिखाया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement