Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi govt 8 years: 'मुगल काल के आर्किटेक्टों की दाद दूंगा, भले ही ऊपर गुंबद हो लेकिन अंदर का ढांचा मंदिर का ही रहने दिया', ज्ञानवापी मामले पर बोले संबित पात्रा

PM Narendra Modi govt 8 years: 'मुगल काल के आर्किटेक्टों की दाद दूंगा, भले ही ऊपर गुंबद हो लेकिन अंदर का ढांचा मंदिर का ही रहने दिया', ज्ञानवापी मामले पर बोले संबित पात्रा

PM Narendra Modi govt 8 years: इंडिया टीवी संवाद महासम्मेलन के मंच पर संबित पात्रा ने कहा, ''आप सड़क पर नमाज पढ़ेंगे और कोई एम्बुलेंस जाना चाहे तो आप (मुसलमान) कहेंगे कि अरे यह तो हमें डरा रहा है। आर्टिकल 370 हटा दो तो मुसलमान डर जाता है। ट्रिपल तलाक हटा दो तो मुसलमान डर जाता है।''

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 30, 2022 15:45 IST
Sambit Patra
Image Source : INDIA TV Sambit Patra

Highlights

  • मुसलमानों की जेब में विक्टिमहुड का कार्ड होता है- संबित पात्रा
  • 'ऊपर भले ही गुंबद हो लेकिन अंदर का ढांचा मंदिर का'
  • '80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, उज्जावला योजना से 9 करोड़ लोगों को लाभ'

PM Narendra Modi govt 8 years: इंडिया टीवी संवाद (India TV Samvaad) महासम्मेलन के मंच पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, कथावाचक देवकीनंदन के साथ कलिमुल हफीज और अतहर हुसैन देहलवी के बीच  India TV Samvaad महासम्मेलन के मंच पर बड़ी बहस हुई। इस दौरान संबित पात्रा ने कई बड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। ज्ञानवापी मामले में उन्होंने कहा, ''ज्ञानवापी में गौरी श्रृंगार की पूजा की इजाजत मांगी गई थी। कुछ लोग कोर्ट में गए लेकिन मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट और सुप्रीम में चले गए। सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्देश दिया है। कौन डरा रहा है? कोर्ट डरा रहा है? आर्टिकल 370 हटा दो तो मुसलमान डरा हुआ है। याकूब मेनन को फांसी हुई तो मुसलमान डरा हुआ है? दरअसल ये लोग डरे नहीं हैं, इनकी जेब में विक्टिम कार्ड है।''

'ऊपर गुंबद, नीचे मंदिर का ढांचा'

आगे उन्होंने कहा, ''मुगल काल के आर्किटेक्टों की दाद दूंगा कि भले ही ऊपर गुंबद हो लेकिन अंदर का ढांचा मंदिर का ही रहने दिया। एएसआई उन सभी जगहों पर खोदेगा जहां संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी ऐतिहासिक चीजों की संभावना नजर आएगी।'' पात्रा ने कहा, ''ज्ञानवापी मामले में भारतीय जनता पार्टी ने क्या किया? हमारी 5 बहनों ने कोर्ट में जाकर याचिका दायर की कि विगत सालों में जिस प्रकार हमें जिस प्रकार गौरी मां की पूजा करने की अनुमति मिलती थी, वैसी ही अनुमति अब भी मिले। कोर्ट ने रिकॉर्डिंग और सर्वे वगैरह के लिए एक टीम बनाई। मुसलमान पक्ष इस मामले को लेकर कोर्ट में चला गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि इसमें Places of Worship Act नहीं लगता है। क्या आपको (मुसलमानों को) सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, डिविजनल कोर्ट डरा रहे हैं?''

'मुसलमानों की जेब में विक्टिमहुड का कार्ड होता है'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ''आप सड़क पर नमाज पढ़ेंगे और कोई एम्बुलेंस जाना चाहे तो आप (मुसलमान) कहेंगे कि अरे यह तो हमें डरा रहा है। आर्टिकल 370 हटा दो तो मुसलमान डर जाता है। ट्रिपल तलाक हटा दो तो मुसलमान डर जाता है। याकूब मेमन को फांसी दे दो, तो मुसलमान डर जाता है। बुरहान वानी मारा जाता है तो मुसलमान डर जाता है। ये परमानेंटली डरे हुए है। इस डर का कोई इलाज नहीं है। इसे डर नहीं, इसे विक्टिमहुड का कार्ड कहते हैं। आपकी जेब में पैन कार्ड, आधार कार्ड होता है, इनकी (मुसलमानों की) जेब में विक्टिमहुड का कार्ड होता है।''

'80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन'
वहीं, मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला, 12 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा मिली और उज्जावला योजना से 9 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement