Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'यह मेरे दिल को पीड़ा देता है', क्रिसमस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, समाज में हिंसा पर जताया दुख

'यह मेरे दिल को पीड़ा देता है', क्रिसमस समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, समाज में हिंसा पर जताया दुख

दिल्ली में CBCI की ओर से आयोजित क्रिसमस समारोह में सोमवार को पीएम मोदी ने भी शिरकत की। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में हिंसा पर दुख जताया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 23, 2024 21:59 IST, Updated : Dec 23, 2024 22:31 IST
पीएम मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा।
Image Source : PTI पीएम मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा।

भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस के पर्व को लेकर उत्साह है। सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजधानी दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत के लोगों से भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब हिंसा फैलाने तथा समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं तो इससे उनके दिल को पीड़ा होती है।

भारत के भविष्य के लिए भूमिका निभानी है- पीएम मोदी

क्रिसमस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के भविष्य के लिए हर किसी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने लोगों से चुनौतियों से लड़ने के लिए एक साथ आने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा- "प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को मजबूत बनाने के लिए काम करें।"

उज्ज्वल भारत देकर जाना दायित्व

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबके सामूहिक प्रयास से हम हमारे भारत को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित करना सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है। पीएम मोदी ने कहा- ‘‘ये आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उन्हें एक उज्ज्वल भारत देकर जाएं।’’

राष्ट्रीय हित के साथ मानवीय हित को प्राथमिकता- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत देश की संतान में दुनिया में कहीं भी किसी भी संकट में हो तो आज का भारत उन्हें संकट से बचाकर वापस लाता है। भारत इसे अपना कर्तव्य समझता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत विदेश नीति के मामले में राष्ट्रीय हित के साथ मानवीय हित को प्राथमिकता देता है। कोरोना संकट के वक्त पूरी दुनिया ने इसका उदाहरण देखा और महसूस भी किया है।

क्या है CBCI संस्था?

पीएमओ ने जानकारी दी है कि ये पहला मौका है जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1944 में की गई थी। ये देश के विभिन्न हिस्सों में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- क्या शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजेगा भारत? जानें अपील पर क्या जवाब दिया

अमेरिका के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन जरूरी मुद्दों पर करेंगे वार्ता

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement