Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Highlights: तेलंगाना में पीएम मोदी ने किया उर्वरक प्लांट का उद्घाटन, कहा- किसानों को होगा लाभ

Highlights: तेलंगाना में पीएम मोदी ने किया उर्वरक प्लांट का उद्घाटन, कहा- किसानों को होगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। वह शुक्रवार को कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर थे।

Edited By : Vineet Kumar Singh, Ravi Prashant Published : Nov 12, 2022 9:48 IST, Updated : Nov 12, 2022 23:59 IST
PM Narendra Modi in Andhra Pradesh, PM Narendra Modi in Telangana, PM Modi in Visakhapatnam
Image Source : PTI FILE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक और तमिलनाडु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। उन्होंने चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया था और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया था।

पीएम मोदी के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दौरे से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

PM Modi Andhra Pradesh and Telangana Visit Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 4:54 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    पीएम मोदी ने कहा, देश में एक ही यूरिया का ब्रांड होगा

    पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में यूरिया का सिर्फ एक ही ब्रांड होगा, भारत ब्रांड। इसकी कीमत भी तय है और क्वालिटी भी तय है। 

  • 4:49 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    पीएम मोदी ने खाद प्लांट किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में खाद प्लांट का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सिर्फ एक ही यूरिया होगा, 'भारत यूरिया'

  • 4:32 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को दिया बड़ा तोहफा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भद्राचलम रोड और सत्तुपल्ली के बीच नई रेलवे लाइन राष्ट्र के नाम समर्पित किया। जिसे बनाने में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत आई है। 

  • 3:54 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    पीएम नरेंद्र मोदी ने RFCL प्लांट का दौरा किया

    प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। इसी क्रम में पीएम ने तेलंगाना के रामागुंडम में RFCL प्लांट का दौरा किया।

  • 3:33 PM (IST) Posted by Ravi Prashant

    ' सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं', विरोधियों पर बरसे प्रधानमंत्री

    कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं। लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन गालियों को चाय पर हंसी-मजाक कीजिए। दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। क्योंकि उनके पास गालियां देने के सिवाय कुछ बचा ही नहीं है: पीएम नरेंद्र मोदी 

  • 1:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुझे मिलने वाली गालियों से बीजेपी के कार्यकर्ता परेशान न हों: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने तेलंगाना में कहा, 'तेलंगाना सरकार का पूरा समय मुझे कोसने में जाता है। दो-तीन किलो गाली खाता हूं इसलिए थकता नहीं हूं। मुझे मिलने वाली गालियों से बीजेपी के कार्यकर्ता परेशान न हों। पिछले 20-22 साल से तरह-तरह की गालियां सुन रहा हू्ं। तेलंगाना की सरकार बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म कर रही है। मुझे गाली देने से तेलंगाना का भला हो तो देते रहिए।'

  • 1:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गरीबों को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या कुछ हो रहा है, सारा देश देख रहा है। किस दफ्तर में जाना है, किस मंत्री को रखना है, किस मंत्री को निकालना है, सब अंधविश्वास के नाम पर ही तय हो रही है। गरीबों को लूटने वालों को छोड़ा नही जाएगा। अपने आप को बचाने के लिए पार्टियां  गठजोड़ कर रही हैं। बीजेपी भ्रष्टाचार और परिवारवाद से लगातार लड़ रही है।'

  • 1:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना में कमल का फूल जल्द ही खिलेगा

    पीएम मोदी ने कहा, 'मूंगगोड़ू की जनता ने जो विश्वास जताया वह अभूतपूर्व है। उन्होंने पूरी तेलंगाना के राज्य सिकार को केवल एक सीट पर ला कर खड़ा कर दिया। बीते कुछ समय से हुए उपचुनाव से एक साफ है कि सूर्योदय दूर नहीं है। राज्य में कमल का फूल जल्द ही खिलेगा। 1984 में जो 2 सीट BJP ने जीती थी, उसमें से एक हनुमकोंडा है जो तेलंगाना के हिस्सा है।'

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने TRS पर साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगना में कहा, 'मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए लेकिन तेलंगाना को पीछे ढकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं।'

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विकास की दौड़ में नई रफ्तार से आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम में कहा, 'मुझे मालूम है कि इन परियोजनाओं का आंध्र के लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार था। आज जब ये इंतजार पूरा हो रहा है तो आंध्र प्रदेश और इसके तटीय क्षेत्र एक नई रफ़्तार से विकास की इस दौड़ में आगे बढ़ेंगे।'

  • 11:35 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने गिनाई गतिशक्ति योजना की खासियत

    पीएम मोदी ने कहा, 'आपूर्ति श्रृंखला और तार्किक, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर निर्भर करते हैं। इसलिए हमने आधारभूत संरचना के विकास को लेकर नई दृष्टिकोण अपनाई। हमने विकास के एकीकृत दृश्य को महत्व दिया। आधारभूत संरचना का ये एकीकृत दृश्य PM गतिशक्ति मास्टर प्लान की वजह से संभव हुआ है। गतिशक्ति प्लान से ना सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की रफ़्तार तेज हुई है बल्कि इससे परियोजनाओं पर लगने वाला खर्च भी कम हुआ है।'

  • 11:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विकास की यह यात्रा बहुआयामी है: पीएम नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आजादी के अमृत काल में देश विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह यात्रा बहुआयामी है। इसमें सामान्य मानवी के जीवन से जुड़ी जरूरतों की चिंता शामिल है और सबसे बेहतर आधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण भी शामिल है।'

  • 11:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत के विकास को नई उंचाई पर ले जाएंगे ये प्रोजेक्ट: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, '10 हजार करोड़ से अधिक रुपए के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, आंध्र प्रदेश और विशाखापत्तनम की आकांक्षाओं का माध्यम बनेगी। ये परियोजनाएं आधारभूत संरचना से लेकर ईज ऑफ लिविंग से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई नए आयाम खोलेगी, विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।'

  • 11:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज भी विशाखापत्तनम भारत के व्यापार का केंद्र बिंदु बना हुआ है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में कहा, 'ये शहर बहुत खास है। यहां हमेशा से ही व्यापार की समृद्ध परंपरा रही है। विशाखापत्तनम प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण पोर्ट था। हजारों वर्ष पहले इस पोर्ट के जरिए पश्चिमी एशिया और रोम तक व्यापार होता था। आज भी विशाखापट्टनम भारत के व्यापार का केंद्र बिंदु बना हुआ है।'

  • 11:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारा विजन समावेशी विकास का है: पीएम मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ब्लू इकनॉमी पहली बार इतनी बड़ी प्राथमिकता बनी: पीएम मोदी

  • 10:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम ने विशाखापट्टनम में रखी हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौक पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विशाखापट्टनम को कई और सौगातें देंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री विशाखापट्टनम में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक एक डेडिकेटेड पोर्ट रोड की आधारशिला भी रखेंगे। इससे विशाखापट्टनम शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। वह श्रीकाकुलम-गजपति कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एनएच-326ए का पथपट्टनम खंड राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजना इस क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    3750 करोड़ की लागत से बनेगा इकनॉमिक कॉरिडोर

    ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे को 3750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। ये आर्थिक गलियारा छत्तीसगढ़ व ओडिशा के औद्योगिक नोड्स से लेकर विशाखापट्टनम बंदरगाह और चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच तेजी से संपर्क प्रदान करेगा। ये आंध्र प्रदेश और ओडिशा के आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा।

  • 9:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    10,500 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे 6-लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे के आंध्र प्रदेश खंड की आधारशिला रखेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement