Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से कहा, 'दोनों देश साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं'

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से कहा, 'दोनों देश साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा भारत और फ्रांस साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: February 14, 2023 20:32 IST
Narendra Modi, Emmanuel Macron- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और फ्रांस मिल कर हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता के अलावा वैश्विक खाद्य व स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। भारत की एयर इंडिया और फ्रांस के एयरबस के बीच विमान खरीदने संबंधी समझौते के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने मे भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे।

एयर इंडिया एयरबस से खरीदने जा रही है 250 प्लेन

कार्यक्रम के दौरान एयर इंडिया ने एयरबस से 250 प्लेन खरीदने का ऐलान किया है। इनमें 40 बड़े आकार के प्लेन शामिल होंगे। इन प्लेन्स की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। प्रधानमंत्री ने इस समझौते को ‘मील का पत्थर’ बताया और कहा कि यह ‘महत्वपूर्ण करार’ भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाता है। उन्होंने इस करार की सराहना करते हुए कहा कि भारत के बढ़ते विमानन क्षेत्र को अगले 15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी।

'नागरिक उड्डयन क्षेत्र देश के विकास का अभिन्न हिस्सा'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा भारत और फ्रांस साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस वर्ष द्विपक्षीय संबंध और भी नई ऊंचाइयों को छू लेंगे।’ विमानों के इंजन की सर्विसिंग के लिए भारत में सबसे बड़ी फैसिलिटी की स्थापना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आज ‘अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और बहुपक्षीय प्रणाली’ की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र देश के विकास का अभिन्न हिस्सा है।

'भारत में एयरपोर्ट्स की संख्या 147 हुई'
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में भारत में एयरपोर्ट्स की संख्या 74 से बढ़कर 147 हो गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से देश के सुदूर हिस्सों को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘निकट भविष्य में भारत इस क्षेत्र में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बनने जा रहा है। एक आकलन के अनुसार, भारत को अगले 15 वर्षों में 2,000 से अधिक विमानों की आवश्यकता होगी।’

'साथ में काम करने के और मौके आएंगे'
वहीं, राष्ट्रपति मैक्रों ने इस मौके पर कहा कि मुझे विश्वास है कि इस वर्ष हमारे द्विपक्षीय संबंध और भी नई ऊंचाइयों को छूएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की G20-अध्यक्षता के अंतर्गत हमें साथ मिलकर काम करने के लिए और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement