नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंटनी अल्बनीज के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर जानकारी दी कि दोनों देशों के नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बात हुई। भारत में अपने पहले दौरे पर आए अल्बनीस का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत में उनके पहले स्टेट विजिट पर स्वागत करता हूं। पिछले साल दोनों देशों ने प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक समिट करने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री अल्बनीज की इस यात्रा से इस श्रृंखला का शुभारंभ हुआ।' पीएम मोदी ने इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों पर चिंता भी व्यक्त की।
पीएम मोदी ने उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्बनीज के सामने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हुए हमलों का मुद्दा उठाया। यह मामला उनकी उस व्यापक वार्ता के दौरान चर्चा के लिए आया, जिसका उद्देश्य समग्र संबंधों का विस्तार करना था। वार्ता के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘स्वाभाविक है, ऐसे समाचार भारत में सभी लोगों को चिंतित करते हैं और हमारे मन को व्यथित करते हैं।’
'प्रधानमंत्री अल्बनीज ने मुझे आश्वस्त किया है'
मोदी ने कहा कि उन्होंने इन भावनाओं और चिंताओं से प्रधानमंत्री अल्बनीज को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए विशेष प्राथमिकता है।’ उन्होंने कहा कि इस विषय पर दोनों देशों के दल नियमित रूप से संपर्क में रहेंगे और यथासंभव सहयोग करेंगे। मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और आपसी सुरक्षा बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘हमने विश्वसनीय और मजबूत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने के लिए आपसी सहयोग पर चर्चा की।’
'हम व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रहे हैं'
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि दोनों पक्ष एक व्यापक आर्थिक समझौते पर काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं, जिनमें एक-दूसरे की सेनाओं के लिए साजो-सामान संबंधी सहयोग भी शामिल है।’ अल्बनीज ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मोदी और वह भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप दे देंगे।' ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अहमदाबाद और मुंबई में अपने कार्यक्रमों के समापन के बाद गुरुवार की शाम को दिल्ली पहुंचे।