Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Red Fort Speech Highlights | शीशगंज साहिब हमें गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान याद दिलाता है: PM मोदी

PM Modi Red Fort Speech Highlights | शीशगंज साहिब हमें गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान याद दिलाता है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated : April 21, 2022 22:23 IST
PM Narendra Modi, pm adresses the nation live streaming, PM address nation from Red Fort
Image Source : TWITTER.COM/BJPLIVE PM Narendra Modi addresses 400th Parkash Purab celebrations of Sri Guru Tegh Bahadur Ji at Red Fort.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले पर आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। प्रधानमंत्री सूर्यास्त के बाद लाल किले से देश को संबोधित करनेवाले पहले प्रधानमंत्री बन गए। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया गया। आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा:

Latest India News

PM Modi Red Fort Speech LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमें आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है: पीएम मोदी

    भारत ने कभी किसी देश या समाज के लिए खतरा नहीं पैदा किया। आज भी हम पूरे विश्व के कल्याण के लिए सोचते हैं। हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो उसमें पूरे विश्व की प्रगति लक्ष्य का सामने रखते हैं। नई सोच, सतत परिश्रम और शत प्रतिशत समर्पण, ये आज भी हमारे सिख समाज की पहचान है। आजादी के अमृत महोत्सव में आज देश का भी यही संकल्प है। हमें अपनी पहचान पर गर्व करना है। हमें लोकल पर गर्व करना है, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 10:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ...तो भारत सरकार पूरी ताकत लगा देती है: पीएम मोदी

    श्री गुरुग्रंथ साहिब जी हमारे लिए आत्मकल्याण के पथप्रदर्शक के साथ साथ भारत की विविधता और एकता का जीवंत स्वरूप भी हैं। इसलिए, जब अफ़ग़ानिस्तान में संकट पैदा होता है, हमारे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों को लाने का प्रश्न खड़ा होता है, तो भारत सरकार पूरी ताकत लगा देती है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 10:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिख तीर्थों को जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है: पीएम मोदी

    पिछले वर्ष ही हमारी सरकार ने, साहिबजादों के महान बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया। सिख परंपरा के तीर्थों को जोड़ने के लिए भी हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 10:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुरु तेगबहादुर जी के अनुयायी हर तरफ हुये: पीएम मोदी

    गुरु नानकदेव जी ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया। गुरु तेगबहादुर जी के अनुयायी हर तरफ हुये। पटना में पटना साहिब और दिल्ली में रकाबगंज साहिब, हमें हर जगह गुरुओं के ज्ञान और आशीर्वाद के रूप में ‘एक भारत’ के दर्शन होते हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 10:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

    गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान ने, भारत की अनेकों पीढ़ियों को अपनी संस्कृति की मर्यादा की रक्षा के लिए, उसके मान-सम्मान के लिए जीने और मर-मिट जाने की प्रेरणा दी है। बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, बड़े-बड़े तूफान शांत हो गए, लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बढ़ रहा है: पीएम नरेंद्र मोदी

  • 10:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शीशगंज साहिब हमें गुरु जी का बलिदान याद दिलाता है: मोदी

    यहां लालकिले के पास में ही गुरु तेगबहादुर जी के अमर बलिदान का प्रतीक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब भी है! ये पवित्र गुरुद्वारा हमें याद दिलाता है कि हमारी महान संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान कितना बड़ा था: नरेंद्र मोदी

  • 10:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुरु तेगबहादुर एख चट्टान बनकर खड़े हो गए थे: पीएम मोदी

    उस समय भारत को अपनी पहचान बचाने के लिए एक बड़ी उम्मीद गुरु तेगबहादुर जी के रूप में दिखी थी। औरंगजेब की आततायी सोच के सामने उस समय गुरु तेगबहादुर जी, ‘हिन्द दी चादर’ बनकर, एक चट्टान बनकर खड़े हो गए थे। उस समय देश में मजहबी कट्टरता की आंधी आई थी। धर्म को दर्शन, विज्ञान और आत्मशोध का विषय मानने वाले हमारे हिंदुस्तान के सामने ऐसे लोग थे जिन्होंने धर्म के नाम पर हिंसा और अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी थी: नरेंद्र मोदी

  • 10:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतभूमि सिर्फ देश ही नहीं बल्कि महान परंपरा है: मोदी

    ये भारतभूमि, सिर्फ एक देश ही नहीं है बल्कि हमारी महान विरासत है, महान परंपरा है। इसे हमारे ऋषियों, मुनियों, गुरुओं ने सैकड़ों-हजारों सालों की तपस्या से सींचा है, उसके विचारों को समृद्ध किया है। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 10:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ये लालकिला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है: मोदी

    ये लालकिला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है। इस किले ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को भी देखा है और देश के लिए मरने-मिटने वाले लोगों के हौसले को भी परखा है: पीएम मोदी

  • 10:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सभी दस गुरुओं के चरणों में नमन करता हूं: मोदी

    मुझे खुशी है आज हमारा देश पूरी निष्ठा के साथ हमारे गुरुओं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है। इस पुण्य अवसर पर सभी दस गुरुओं के चरणों में नमन करता हूं। आप सभी को, सभी देशवासियों को और पूरी दुनिया में गुरुवाणी में आस्था रखने वाले सभी लोगों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं: पीएम मोदी

  • 10:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शबद कीर्तन सुनकर शांति मिली: पीएम मोदी

    अभी शबद कीर्तन सुनकर जो शांति मिली, वो शब्दों में अभिव्यक्त करना मुश्किल है। आज मुझे गुरू को समर्पित स्मारक डाक टिकट और सिक्के के विमोचन का भी सौभाग्य मिला है। मैं इसे हमारे गुरूओं की विशेष कृपा मानता हूं: पीएम मोदी

  • 9:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लाल किले पर आयोजित समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में पहुंच चुके हैं। समारोह में पहुंचकर प्रधानमंत्री ने मत्था टेका।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थोड़ी ही देर में होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी ही देर बाद सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करेंगे।

  • 6:55 PM (IST) Posted by Khushbu

    कई राज्यों के CM और गणमान्य लोग होंगे शामिल

    केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस अवसर पर 400 रागी ‘‘ शब्द कीर्तन’’ करेंगे। यह कार्यक्रम मंत्रालय, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के समन्वय से कर रहा है। इस आयोजन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, देश और दुनिया से कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

  • 6:53 PM (IST) Posted by Khushbu

    शार्प शूटरों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है

    एनएसजी निशानेबाजों, स्वाट कमांडो, काइट हंटर, श्वान दस्तों और ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन कराया जाएगा।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Khushbu

    करीब 1 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती

    पीएम मोदी लाल किले से सिख गुरु, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे और इसके लिए आयोजन स्थल पर दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों के करीब एक हजार जवानों को बहुस्तरीय सुरक्षा में तैनात किया गया है। करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लाल किला परिसर में लगाए गए हैं।

  • 6:51 PM (IST) Posted by Khushbu

    आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा आयोजन

    लाल किले पर इस कार्यक्रम का आयोजन ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत किया जा रहा है। पीएमओ के मुताबिक, इस आयोजन का मकसद गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं को रेखांकित करना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement