Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi: "बदलते समय के साथ युवा अपने कौशल को करते रहें अपडेट", साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं को दिया ये नया मंत्र

PM Modi: "बदलते समय के साथ युवा अपने कौशल को करते रहें अपडेट", साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं को दिया ये नया मंत्र

PM Modi: पीएम मोदी ने युवाओं को बदलते समय के अनुरूप अपने कौशल को लगातार नया और अपडेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 5,000 से अधिक नए ‘कौशल केंद्र’ खोलेगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 17, 2022 17:38 IST, Updated : Sep 17, 2022 17:38 IST
PM Modi(File Photo)
Image Source : PTI PM Modi(File Photo)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के युवाओं को ‘‘कौशल, नवीन कौशल और अतिरिक्त कौशल’’ का मंत्र दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उन्हें बदलते समय के अनुरूप अपने कौशल को लगातार नया और अपडेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 5,000 से अधिक नए ‘कौशल केंद्र’ खोलेगी। ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह(Convocation) को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश में प्रौद्योगिकी के आधुनिक होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। 

अपने कौशल को भी करना होगा अपडेट

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आपको भविष्य के अनुरूप अपने कौशल को भी अपडेट करना होगा। इसलिए आपका मंत्र होना चाहिए ‘स्कीलिंग, रीस्कीलिंग और अपस्कीलिंग’। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने क्षेत्रों में घटनाक्रमों पर नजर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले आईटीआई की स्थापना 1950 में की गई थी और इसके बाद सात दशक में देश में करीब 10,000 आईटीआई खोले गए। प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते आठ वर्ष में उनकी सरकार के कार्यकाल में करीब 5,000 नए आईटीआई खोले गए। 

संस्थानों में बढ़ाई गईं चार लाख से ज्यादा सीटें

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस अवधि में संस्थानों में चार लाख से अधिक सीटें जोड़ी गईं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अनुभव आधारित शिक्षण को भी बढ़ावा दिया गया है। मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी देख रहे हैं कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, बिजली से चलने वाले वाहनों के क्षेत्रों में किस तरह अगुआ बना है। विभिन्न आईटीआई(ITI) में इन क्षेत्रों से संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करने से रोजगार पाने के इच्छुक लोगों को सुविधा होगी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement