कर्नाटक के बागलकोट की एक लड़की ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां की तस्वीर बनाई थी, जो काफी सुर्खियों में रही। ये तस्वीर मां-बेटे के दिव्य प्रेम को प्रदर्शित कर रही है। अब इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरत्न मेती को खत लिखा है। दरअसल, गत 29 अप्रैल को बागलकोट में पीएम मोदी की रैली में नागरत्ना द्वारा बनाई गई तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।
आपकी पेंटिंग एक जीवंत प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार करने पीएम मोदी बागलकोट पहुंचे थे। इस लड़की ने अपने एक चित्र से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें उसने प्रधानमंत्री और उनकी मां की तस्वीर बनाई थी। वहीं, प्रधानमंत्री की उस लड़की पर जैसे ही नजर पड़ी, उन्होंने मौके पर तैनात एसपीजी कमांडो को लड़की को बुलाने का आदेश दिया। पीएम मोदी ने लड़की को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि एक सुंदर चित्र के उपहार के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। यह कलात्मक कृति मानवीय भावनाओं के महत्व को दर्शाती है।
पीएम ने कहा, आपकी पेंटिंग एक जीवंत प्रदर्शन है, जो युवा ऊर्जा का सार प्रस्तुत करती है। यह नए भारत को आकार देने और हमारे युवाओं के लिए एक आशाजनक भविष्य सुरक्षित करने की मेरी प्रतिबद्धता को प्रेरित करती है। अपनी रचनात्मक प्रतिभा और कौशल को अपने काम में लागू करने में दृढ़ रहें। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। (IANS)
पीएम को मदर्स डे के मौके पर तोहफा
वहीं, बीते दिनों पश्चिम बंगाल के हुगली से भी एक ऐसा ही नजारा सामने आया था। यहां दो युवक मदर्स डे के मौके पर पीएम मोदी के लिए उपहार लेकर पहुंचे थे। चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने मंच से एसपीजी के जवानों को युवकों से उपहार लेने को कहा। पीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि दो नौजवान मदर्स डे के मौके पर हमारे लिए उपहार लेकर आए हैं और कब से हाथ ऊपर करके खड़े हैं। हम उनसे कहना चाहते हैं कि वो हाथ नीचे कर लें, नहीं तो हाथों में दर्द होने लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने कमांडो से कहूंगा कि दोनों लोग जो मेरी मां का चित्र बनाकर लाए हैं, उनसे वह पेंटिंग लेकर मुझे दे दें। पीएम मोदी ने दोनों से अपना नाम और पता पेंटिंग के पीछे लिखने को भी कहा। उन्होंने ये भी कहा- मैं जरूर आपको चिट्ठी लिखने का प्रयास करूंगा।
ये भी पढ़ें-