Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने लिखा पत्र, बोले- '1.4 बिलियन भारतीयों को आप पर गर्व है'

सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने लिखा पत्र, बोले- '1.4 बिलियन भारतीयों को आप पर गर्व है'

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेस से धरती पर वापस लौट रही हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने सुनीता विलियम्स को शुभकामनाएं दी हैं।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Amar Deep Published : Mar 18, 2025 14:35 IST, Updated : Mar 18, 2025 14:45 IST
सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने लिखा पत्र।
Image Source : PTI/FILE सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने लिखा पत्र।

नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर लौट रहे हैं। इसके लिए वह रवाना भी हो चुके हैं। इस घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। करीब नौ महीने से अधिक समय से ये एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे। वहीं अब इनकी वापसी पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सुनीता विलियम्स को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की बेटी की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। 

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, "मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से हुई। हमारी बातचीत के दौरान आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है। इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक पाया। जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप या राष्ट्रपति बाइडेन से मिला, तो मैंने आपका कुशलक्षेम पूछा। 1.4 बिलियन भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है। हाल के घटनाक्रमों ने एक बार फिर आपकी प्रेरणादायी दृढ़ता को प्रदर्शित किया है।"

'अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे भारतीय'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, "भले ही आप हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बोनी पंड्या आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही होंगी और मुझे यकीन है कि स्वर्गीय दीपकभाई का आशीर्वाद भी आपके साथ है। मुझे 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान आपके साथ उनसे मुलाकात की याद आती है। आपकी वापसी के बाद, हम भारत में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे शानदार बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी। मैं माइकल विलियम्स को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपको और बैरी विल्मोर को सुरक्षित वापसी के लिए शुभकामनाएं।"

पीएम मोदी का पत्र।

Image Source : INDIA TV
पीएम मोदी का पत्र।

यह भी पढ़ें- 

OBC को 42 प्रतिशत आरक्षण का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बोले- "X-Ray से ही मिलेगा उचित हक"

नागपुर हिंसा को सीएम फडणवीस ने बताया सुनियोजित हमला, बोले- 'कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement