Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, सदस्य देशों के संसद अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

पी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, सदस्य देशों के संसद अध्यक्षों को करेंगे संबोधित

पी-20 सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। इस वैश्विक आयोजन में सदस्‍य देशों की संसदों के 25 अध्‍यक्ष, 10 उपाध्‍यक्ष और 50 सदस्‍य भाग लेंगे। अफ्रीकी संसद के प्रतिनिधि भी पहली बार भारत में पी-20 आयोजन में भाग लेंगे।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 13, 2023 8:08 IST, Updated : Oct 13, 2023 8:41 IST
PM Modi
Image Source : FILE पीएम मोदी

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद अब भारत इसी क्रम में एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पी-20 सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में यशोभूमि में जी-20 देशों के संसदीय पीठासीन अधिकारियों की बैठक- पी 20 को संबोधित करेंगे। 

भारत की जी-20 अध्‍यक्षता की थीम के अनुरूप 9वीं पी-20 शिखर सम्‍मेलन की थीम है- एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य के लिए संसद। दो दिनों के इस वैश्विक आयोजन में सदस्‍य देशों की संसदों के 25 अध्‍यक्ष, 10 उपाध्‍यक्ष और 50 सदस्‍य भाग लेंगे। अफ्रीकी संसद के प्रतिनिधि भी पहली बार भारत में पी-20 आयोजन में भाग लेंगे। बता दें कि पी-20 सम्‍मेलन से पहले कल गुरूवार को यशोभूमि में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर संसदीय फोरम की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव मानव जाति के साझा भविष्‍य से जुड़ा है।

Om Birla

Image Source : TWITTER
ओम बिरला

उन्होंने कहा कि भारत की पहल पर पर्यावरण से जुड़े मुद्दे सर्वसम्मति से सम्‍मेलन में मुख्य विचार-विमर्श के लिए रखे गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मिशन जीवनशैली पर्यावरण संरक्षण के लिए समय की आवश्‍यकता है। इस मिशन ने विश्‍व को समकालीन चुनौतियों से निपटने की दिशा दिखाई है। व्‍यक्तिगत दायित्वों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि केवल नीतियां और कानून जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं, प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपने दैनिक जीवन में बदलाव लाकर इस दिशा में सामूहिक योगदान करना होगा।

ओम बिरला ने कई संसदीय अधिकारियों के साथ की बैठक 

ऑस्‍ट्रेलिया, संयुक्‍त अरब अमीरात और बंगलादेश के संसदीय अधिकारियों ने पी-20 बैठक से अलग लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मुलाकात भी की। इस दौरान श्री बिरला ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की प्राथमिकताओं और पहल को समर्थन देने के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जीवनशैली में सकारात्‍मक बदलाव के लिए मिशन लाईफ को एक व्यापक वैश्विक अभियान बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने संसदीय प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आग्रह किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement