देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरे देश में बधाइयों का दौर जारी है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। जानकारी दें कि आज मथुरा समेत देश के हर जिले में मंदिरों को सजाया गया है।
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा, ‘‘आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण।’’ बता दें कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
सीएम योगी ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "जय कन्हैया लाल की! कृपासिंधु, श्री बांके बिहारी जी के पावन अवतरण दिवस 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"
आगे लिखा, "धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार को समाप्त करने वाले संपूर्ण जगत के पालनहार, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!"
मिला है मथुरा को खास तोहफा
गौरतलब है कि सीएम योगी बीते दिन श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए थे, उन्होंने इस जन्मोत्सव के दौरान मथुरा को खास तोहफा दिया। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि बरसाना में राधा रानी मंदिर जाने हेतु रोप-वे की सुविधा शुरू की जाएगी। साथ ही उन्होंने ₹1,037 करोड़ की विभिन्न 178 डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया।
ये भी पढ़ें:
ओडिशा के खुर्दा में युवक की मौत के बाद तनाव, हिंसक वारदात के बाद निषेधाज्ञा लागू