Highlights
- करीब 66,000 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- कैंप में 3,000 डॉक्टर हेल्थ टेस्ट करेंगे
- 74 हजार पन्ना समिति के सदस्यों को पहचान पत्र भी दिए जाएंगे
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर के ओलपाड इलाके में एक मेडिकल कैंप का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे और राज्य एवं केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बात भी करेंगे। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
करीब 66,000 निवासियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल द्वारा किया जा रहा है, जो गुजरात सरकार में कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री हैं। पटेल ने मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन भर चलने वाले एक बड़े मेडिकल कैंप का उद्घाटन गुरुवार सुबह करेंगे। ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के करीब 66,000 निवासियों ने मुफ्त मेडिकल कैंप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।’’
कैंप में 3,000 डॉक्टर हेल्थ टेस्ट करेंगे
उन्होंने कहा कि ओलपाड में ‘आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज’ के परिसर में आयोजित होने वाले इस मेडिकल कैंप में 3,000 डॉक्टर हेल्थ टेस्ट करेंगे। पटेल ने कहा, ‘‘इस अवसर पर, प्रधानमंत्री राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना और आयुष्मान भारत कार्ड के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम में भाजपा के ओलपाड विधानसभा क्षेत्र के 74 हजार ‘‘पन्ना समिति’’ के सदस्यों को पहचान पत्र भी दिए जाएंगे।
दिल्ली में पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का करेंगे उद्धाटन
वहीं पीएम मोदी (Narendra Modi) आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में वे शाम 7 बजे इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए और नयी दिल्ली में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पैदल रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल
शहर का सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माने जा रहे पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पैदल रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है। राजपथ पर 133 से अधिक प्रकाश स्तंभ, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेतक और कई बगीचे हैं। यह पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है।