Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ', पीएम मोदी ने अमेरिका में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

'हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ', पीएम मोदी ने अमेरिका में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले।’’

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 02, 2025 21:31 IST, Updated : Jan 02, 2025 21:31 IST
PM Modi
Image Source : PTI पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में ‘कायरतापूर्ण’ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले।’’ 

न्यू ऑरलियंस में ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ के पास हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है। तड़के तीन बजे के बाद हुई इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया, जिससे चहल पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी की पहचान अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में की गई है, जो पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। 

आरोपी के वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा

एफबीआई हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार शाम कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है। जांच अधिकारियों को बाद में आरोपी के वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और वाहन के अंदर संभावित विस्फोटक उपकरण मिले, जिससे किसी आतंकवादी साजिश का संकेत मिलता है। 

गोलीबारी में दो अधिकारी घायल 

न्यू ऑरलियंस की पुलिस अधीक्षक एनी किर्कपैट्रिक ने पुष्टि की कि पुलिस और आरोपी के बीच हुई गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हुए हैं। किर्कपैट्रिक ने अगले महीने होने वाले ‘सुपर बाउल’ (अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग का वार्षिक चैंपियनशिप खेल) से पहले जारी मरम्मत के कारण सुरक्षा उपायों में अस्थायी परिवर्तन का जिक्र किया और कहा, ‘‘हमने पूरी सावधानी बरती थी, लेकिन आतंकवादियों ने इस कमी का फायदा उठाने का रास्ता ढूंढ लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आतंकवादी कृत्य नहीं है। यह खौफनाक है।’’ इस हिंसा के कारण जश्न में डूबे ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ पर मातम पसर गया, जहां सिर्फ घायलों की चीख पुकार, खून से लथपथ शव और जान बचाने के लिए नाइटक्लबों एवं रेस्तराओं की ओर से भागते लोग दिखे। घटना के बाद बुधवार को सुपरडोम में होने वाले ‘सुपर बाउल’ को रद्द कर दिया गया। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement