नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 22 जनवरी को ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की है। प्राण प्रतिष्ठा में अब 11 दिन शेष रह जाने पर पीएम मोदी ने कहा है कि अगले 11 दिनों तक वह विशेष अनुष्ठान करेंगे। एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए पीएम मोदी ने यह जानकारी दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से यह ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने अगले 11 दिनों तक यानी कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तक विशेष अनुष्ठान करने की बात कही है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है कि 'अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।'
ऑडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा है कि 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है, हमें ईश्वर के यज्ञ के लिए, आराधना के लिए, स्वयं में भी दैवीय चेतना जागृत करनी होती है। इसके लिए शास्त्रों में व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं। जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा से पहले पालन करना होता है। इसलिए, आध्यात्मिक यात्रा की कुछ तपस्वी आत्माओं और महापुरुषों से मुझे जो मार्गदर्शन मिला है, उन्होंने जो यम-नियम सुझाए हैं, उसके अनुसार मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। इस पवित्र अवसर पर मैं परमात्मा के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं। ऋषियों, मुनियों, तपस्वियों का पुण्य स्मरण करता हूं और जनता-जनार्दन, जो ईश्वर का रूप है, उनसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे आशीर्वाद दें। ताकि मन से, वचन से, कर्म से, मेरी तरफ से कोई कमी ना रहे।'
यह भी पढ़ें-
भगवान राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए रवाना हुई मेडिकल टीम, राम भक्तों का इस तरह से रखेंगे खयाल
'देश हमारे लिए मुनाफे से बढ़कर है', मालदीव पर EaseMyTrip ने फिर कह दी बड़ी बात