Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच PM मोदी ने की हाई लेवल बैठक, दिया '3T' का मंत्र

कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच PM मोदी ने की हाई लेवल बैठक, दिया '3T' का मंत्र

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2022 20:15 IST
Covid Situation in Country: पीएम मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की - India TV Hindi
Image Source : ANI Covid Situation in Country: पीएम मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की 

Highlights

  • कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
  • देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर बढ़ी चिंता
  • देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,623 हुई

Covid Situation in Country: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई इस बैठक में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने बैठक में अधिकारियों को कोरोना फैलाव रोकने के लिए 3T यानी टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मन‍सुख मंडाविया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव, कैबिनेट सचिव और कोविड टास्‍क फोर्स के उच्‍चाधि‍कारी मौजूद रहे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट के चलते पैदा हुए सूरते हाल की समीक्षा हुई। 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की कोरोना को लेकर बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र वर्चुअल मीटिंग कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। वे ताजा हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। मोदीजी ने फैलाव रोकने के लिए #3T टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र दिया था। हम सभी को भी सरकार के प्रयासों में सहयोग करना होगा। कोरोना नियमों का उल्लंघन भूल कर भी न करें।'

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर कोविड-19 के मसले पर बैठकें करते रहते हैं। पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से सतर्क और सावधान रहने को कहा था। उन्‍होंने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है। ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए। देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement