Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- बाबा साहेब के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण को ताकत देंगे

पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- बाबा साहेब के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण को ताकत देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि अंबेडकर के सिद्धांत और आदर्श एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूत और तेज करेंगे। मैं भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन करता हूं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 14, 2025 09:20 am IST, Updated : Apr 14, 2025 09:30 am IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह उनकी प्रेरणा के कारण है देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास कर रहा है। एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 

पीएम मोदी ने कहा कि यह उन्हीं की (अंबेडकर) प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कही ये बातें

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औज़ार है। उन्होंने देश की प्रगति व एकता के लिए समावेशिता को अपना परम कर्तव्य बताया और सभी के अधिकारों की रक्षा करने पर पुरज़ोर बल दिया। उनकी 135 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं। 

 अखिलेश यादव ने बाबा साहेब को नमन किया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement