Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ अगले महीने होगी, जानें कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ अगले महीने होगी, जानें कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' का 8वां संस्करण जनवरी में आयोजित होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। यह कार्यक्रम छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए आयोजित किया जाता है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 19, 2024 21:03 IST, Updated : Dec 19, 2024 21:03 IST
Narendra Modi, Narendra Modi News, Narendra Modi Pariksha Pe Charcha
Image Source : PTI FILE प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ अगले महीने आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 8वां संस्करण जनवरी में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों के साथ बातचीत करते हैं, और 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में इसका पहला संस्करण आयोजित किया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर शुरू की गई ‘परीक्षा पे चर्चा’ पिछले 7 वर्षों से सफल आयोजन है।’

14 जनवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और यह 14 जनवरी तक खुला रहेगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे छात्रों से बातचीत करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों के परीक्षा संबंधी तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंड्स के साथ पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसका 7वां और पिछला संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

‘आयोजित की जाएंगी कई गतिविधियां’

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर 12 जनवरी 2025 यानी कि राष्ट्रीय युवा दिवस से 23 जनवरी 2025 यानी कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गतिविधियों में स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग-सह-ध्यान सत्र, CBSE, KVS और नवोदय वि्द्यालय के छात्रों द्वारा गायन प्रदर्शन, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएं, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग और स्पेशल गेस्ट के साथ वर्कशॉप कराई जाएंगी। इसके अलावा गतिविधियों में मोटिवेशनल फिल्मों की स्क्रीनिंग भी शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail