Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश में बाघों की संख्या 3167 हुई, पीएम मोदी ने कहा ‘दुनिया के 75 फीसदी बाघ भारत में‘

देश में बाघों की संख्या 3167 हुई, पीएम मोदी ने कहा ‘दुनिया के 75 फीसदी बाघ भारत में‘

पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बांदीपुर रिजर्व का निरीक्षण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनियाभर में बाघों की आबादी घट रही है, तो भारत में क्यों बढ़ रही है। उत्तर है कि भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर जो हमारा स्वाभाविक आग्रह है वो ही सफलता के अंदर छिपा हुआ है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Apr 09, 2023 8:41 IST, Updated : Apr 09, 2023 13:26 IST
पीएम मोदी ने कहा...- India TV Hindi
Image Source : ANI पीएम मोदी ने कहा ‘दुनिया के 75 फीसदी बाघ भारत में‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। वे राज्य के बांदीपुर  मुदुमलाल टाइगर रिजर्व पहुंच गए हैें। पीएम मोदी ने देश में बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके साथ ही देश में बाघों की संख्या बढ़कर  3 हजार 167 हो गई है।  इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में 4 साल में 200 बाघ बढ़े। पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनियाभर में बाघों की आबादी घट रही है, तो भारत में क्यों बढ़ रही है। उत्तर है कि भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर जो हमारा स्वाभाविक आग्रह है वो ही सफलता के अंदर छिपा हुआ है। हम इकोलॉजी और इकोनॉमी में भेद नहंी मानते, बल्कि दोनों के बीच को एक्जीस्टेेंस को महत्व देते हैं। हमारे यहां टाइगर से जुड़ा हजारों वर्ष पुराना इतिहास है। एमपी में 10 हजार साल पुरानी रॉक आर्ट्स में बाघों के चित्र हैं।  पीएम यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया।। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी । करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी किए।

प्रोजेक्ट टाइगर भारत के लिए गौरव का पलः पीएम मोदी 

प्रोजेक्ट टाइगर भारत के लिए गौरव का पल है। पीएम ने कहा कि मैं जब गुजरात में था तब शेरों पर काम किया। वहीं मैंने सीखा कि इसके लिए स्थानीयलोगों और जानवरों के बीच एक इमोशन और इकोनॉमी का रिश्ता होना चाहिए। इसलिए गुजरात में हमने वन्यप्राणी मित्र कार्यक्रम चलाया। हमने गिर के कार्यक्रम के लिए रीहेबिलिटेशन सेंटर भी खोला। फॉरेस्टर्स की भर्ती भी की। क्योंकि लॉयन है, तो हम हैं, हम हैं तो लॉयन हैें। इस भावना को मजबूत किया। आप देख सकते हैं कि अब गिर में टूरिज्म का बड़ा सिस्टम बन चुका है। उसी तरह प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता के भी कई आयाम हैं। इससे टूरिस्ट एक्टिविटी बढ़ी। 

75 साल बाद देश में  फिर चीतों का जन्म, पीएम मोदी ने कहा 

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले चीता विलुप्त हो गया था। हम अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में चीते लेकर आए। कुछ समय पहले 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है। भारत की धरती से करीब 75 साल पहले चीता विलुप्त हो गया था। 75 साल की धरती पर अब इन्हीं चीतों ने जन्म लिया है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि बायो डायवर्सिटी की समृृद्धि कि लिए विदेशी स्तर पर कॉर्डिनेशन कितना अहम है। 

आपसी सहयोग से पर्यावरणीय लक्ष्य को प्राप्त करेंगेः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम साथ मिलकर इन विलुप्त जातियों के उत्थान के लिए काम करना है। यह दायित्व हम सभी का है, पूरे विश्व का है। इसी भावना को हम अपनी जी- 20 अध्यक्षता के दौरान निरंतर प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी 20 का उदृदेश्य वन फैमिली, वन नेचर का भी संदेश देता है। हमने अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपसी सहयोग से पर्यावरणीय लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। 

पीएम मोदी ने हाथी को खिलाया गन्ना

पीएम मोदी ने बांदीपुर रिजर्व की विजिट के दौरान वन्य प्राणियों को निहारा। इस दौरान हाथियों के झुंड के बीच एक हाथी को उन्होंने अपनी पास में रखा गन्ना खिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थेप्पाकडू हाथी शिविर में अपने दौरे के दौरान हाथी को गन्ना खिलाते नजर आए।

पीएम मोदी की चार महीने में 8वीं यात्रा

पीएम मोदी दो दिन के दक्षिण भारत दौरे पर हैं। आज दौरे के दूसरे दिन वे कर्नाटक में हैं। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने तेलंगाना और तमिलनाडु में अलग.अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज रविवार को कर्नाटक में पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। इस दौरान वह चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम की यह चार महीने में राज्य की आठवीं यात्रा है, जो 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा है। 

चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पीएम मोदी का पहला कर्नाटक दौरा

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य के चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। आने वाले दिनों में उनके कई और दौरे होने की उम्मीद है। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री का पहला कर्नाटक दौरा है। 

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे

इस दौरान प्रधानमंत्री गुंडलुपेट में बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और उन वन कर्मियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने बिजली के करेंट से घायल एक जंबो की जान बचाई थी। पीएम 1973 में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। जानकारी के मुताबिक मोदी नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े जारी करेंगे और बाघों के संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं का अनावरण करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement