Highlights
- हमारे यहां आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा-मोदी
- आस्था के केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह-मोदी
PM Modi Kedarnath Badrinath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माणा गांव को भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया।
भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ
पीएम मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं, पहला-अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर लाल किले से मैंने आह्वान किया है गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह की मुक्ति का। लंबे समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा। विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते-करते नहीं थकते थे लेकिन भारत में इस प्रकार के काम के हेय दृष्टि से देखा जाता था। आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं। वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं जो कठिन से कठिन हालात में भी हमें जीवंत बनाए रखते हैं।
भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है। पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।
जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं जीवन को आसामन बनाते हैं-मोदी
जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं तो अपने साथ रोजगार लेकर आते हैं। ये पहाड़ का जीवन भी आसान बनाते हैं। पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया। हमने उन्हीं को साथ लेकर प्रगति के महान लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।