Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Kedarnath Badrinath Visit: आस्था के केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह -पीएम मोदी

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit: आस्था के केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह -पीएम मोदी

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 8 साल के कार्यकाल में छठी बार केदारनाथ का दौरा कर रहे हैं। यहां मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। केदारनाथ के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुंचे।

Written By: Niraj Kumar
Published : Oct 21, 2022 7:15 IST, Updated : Oct 21, 2022 23:51 IST
PM Modi at Badrinath Dham
Image Source : ANI PM Modi at Badrinath Dham

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं।केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में पुूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा।पीएम मोदी ने केदारनाथ में मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । पीएम मोदी ने बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव रखी। यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा। इस रोपवे के जरिए लोग यह दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर लेंगे। बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी का केदरानाथ का यह छठा दौरा है। वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार बद्रीनाथ धाम का दर्शन किया।

 

Latest India News

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं जीवन को आसामन बनाते हैं-मोदी

    जब पहाड़ पर रेल, रोड और रोपवे पहुंचते हैं तो अपने साथ रोजगार लेकर आते हैं। ये पहाड़ का जीवन भी आसान बनाते हैं। पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया। हमने उन्हीं को साथ लेकर प्रगति के महान लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।

  • 2:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, गुजरात के पावागढ़ में मां कालिका के मंदिर से लेकर विंध्याचल देवी के कॉरिडोर तक भारत अपने सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान कर रहा है। पहले जिन इलाकों को देश की सीमाओं का अंत मानकर नजरअंदाज किया जाता था, हमने वहां से समृद्धि का आरंभ मानकर काम शुरू किया। पहले देश का आखिरी गांव जानकर जिसकी उपेक्षा की जाती थी, हमने वहां के लोगों की अपेक्षाओं पर फोकस किया।

  • 1:57 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आस्था के केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर लाल किले से मैंने आह्वान किया है गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह की मुक्ति का। लंबे समय तक हमारे यहां अपने आस्था स्थलों के विकास को लेकर एक नफरत का भाव रहा। विदेशों में वहां की संस्कृति से जुड़े स्थानों की ये लोग तारीफ करते-करते नहीं थकते थे लेकिन भारत में इस प्रकार के काम के हेय दृष्टि से देखा जाता था। आस्था के ये केंद्र सिर्फ एक ढांचा नहीं बल्कि हमारे लिए प्राणवायु की तरह हैं। वो हमारे लिए ऐसे शक्तिपुंज हैं जो कठिन से कठिन हालात में भी हमें जीवंत बनाए रखते हैं।

  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ-पीएम मोदी

    21 वीं सदी के विकसित भारत के निर्माण के दो प्रमुख स्तंभ हैं, पहला-अपनी विरासत पर गर्व और दूसरा विकास के लिए हर संभव प्रयास।

  • 1:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है-पीएम मोदी

    बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया। माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

  • 1:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बद्रीनाथ के माणा गांव में सरस मेला में स्थानीय शिल्पकारों एवं उद्यमियों से बातचीत

  • 1:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

  • 11:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की

  • 11:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी पूजा करने बद्रीनाथ धाम मंदिर पहुंचे

  • 11:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी थोड़ी देर में बद्रीनाथ मंदिर में पूजा करेंगे

  • 11:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचे

    केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीेएम मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं। बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे।

  • 10:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

  • 10:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुए श्रमजीवियों से मुलाकात की

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आदिगुरु शंकराचार्य को दी श्रद्धांजलि

    केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर गए। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी थोड़ी देर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

  • 9:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने पारंपरिक हिमाचली परिधान पहनकर पूजा की

    पीएम मोदी ने पारंपरिक हिमाचली परिधान पहनकर केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस हिमाचली परिधान को चंबा में तैयार किया गया है और इसे चोला-डोरा कहते हैं।

  • 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

  • 8:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे

  • 7:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने किया स्वागत

  • 7:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे

  • 7:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ रवाना हुए

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। देहरादून से वे हेलीकॉप्ट के जरिए केदरानाथ के लिए रवाना हो गए। वे केदारनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

  • 7:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

    केदरानाथ के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे जहां मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बद्रीनाथ के पास माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

    पीएम मोदी अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे तथा वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 

  • 7:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी 8 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब आठ बजे हेलीकॉप्टर से पहले केदारनाथ पहुंचेंगे और बाबा केदार के दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद वह 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement