Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने रायसीना डॉयलॉग का उद्घाटन किया, न्यूजीलैंड के पीएम भी साथ दिखे

पीएम मोदी ने रायसीना डॉयलॉग का उद्घाटन किया, न्यूजीलैंड के पीएम भी साथ दिखे

रायसीना डॉयलॉग में कुल 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टफर लक्सन भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं। उद्घाटन के दौरान वह भी पीएम मोदी के साथ नजर आए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 17, 2025 18:32 IST, Updated : Mar 17, 2025 19:50 IST
PM modi crishtofer luxan
Image Source : X/PMMODI न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार (17 मार्च) को रायसीना डायलॉग का उद्घाटन किया। इस दौरान न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टफर लक्सन भी उनके साथ नजर आए। इस कार्यक्रम में कुल 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। रायसीना डायलाॉग में शामिल होने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं। क्रिस्टफर लक्सन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं और कई अन्य देशों के विदेश मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 मार्च तक होगा। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा भी इस सम्मेलन के 10वें संस्करण में भाग लेने वालों में शामिल हैं।

125 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

सम्मेलन का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्री इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement