Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Himachal : पिछली सरकारें प्रोजेक्ट्स पूरा करना भूल जाती थीं, हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी-मोदी

PM Modi in Himachal : पिछली सरकारें प्रोजेक्ट्स पूरा करना भूल जाती थीं, हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी-मोदी

PM Modi in Himachal : पिछली सरकारें नींव डालती थीं और चुनाव के बाद परियोजनाओं को पूरा करना भूल जाती थीं, लेकिन हमारी सरकार शिलान्यास करती है और परियोजनाओं का उद्घाटन करती है।

Written By: Niraj Kumar
Published : Oct 05, 2022 14:59 IST, Updated : Oct 05, 2022 18:30 IST
PM Modi
Image Source : INDIA TV PM Modi

Highlights

  • बिलासपुर में विकास परियोजनाओं का पीएम ने किया लोकार्पण
  • राष्ट्ररक्षा में हिमाचल का बहुत बड़ा योगदान-पीएम मोदी
  • हम आज की पीढ़ी और आनेवाली पीढ़ी के लिए भी काम करते हैं-पीएम मोदी

PM Modi in Himachal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  पिछली सरकारें नींव डालती थीं और चुनाव के बाद परियोजनाओं को पूरा करना भूल जाती थीं, लेकिन हमारी सरकार शिलान्यास करती है और परियोजनाओं का उद्घाटन करती है। 

हिमाचल की विकासयात्रा का सहयात्री बनने का अवसर मिला-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-' हिमाचल की इस भूमि पर काम करते हुए मुझे निरंतर हिमाचल की विकासयात्रा का सहयात्री बनने का अवसर मिला है। आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है। बिलासपुर को आज शिक्षा और स्वास्थ्य का डबल उपहार मिला है। आज यह सब जो बना है यह आपके वोट की ताकत है।'

राष्ट्ररक्षा में हिमाचल का बहुत बड़ा योगदान-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा-'राष्ट्ररक्षा में हमेशा से हिमाचल का बहुत बड़ा योगदान रहा। अब जीवन रक्षा में भी हिमाचल महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है।'

हिमाचल अवसरों का प्रदेश-पीएम मोदी

बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने के बाद लुहनू मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हिमाचल अवसरों का प्रदेश है, यहां बिजली पैदा होती है, फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन यहां पर है। मोदी ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष मेडिकल टूरिज्म का है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। उन्होंने कहा कि यहां की आबोहवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत वर्षों बाद उन्हें एक बार फिर कुल्लू दशहरे का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement