PM Narendra Modi in Patna Highlights: जो बिहार से स्नेह करता है, उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है- पीएम मोदी
PM Narendra Modi in Patna Highlights: जो बिहार से स्नेह करता है, उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है- पीएम मोदी
PM Narendra Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधान भवन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की।
Written By: Rituraj Tripathi Published : Jul 12, 2022 13:00 IST, Updated : Jul 12, 2022 23:32 IST
PM Narendra Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। वह वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। पटना में पीएम मोदी का करीब 2 घंटे का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने आज अपने देवघर दौरे में कई परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने देवघर में नए बने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और फिर एम्स का भी शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट से बाबाधाम तक रोड शो किया।
दुनिया के लिए 21वीं सदी भारत की सदी है। हमें इसी सदी में, अगले 25 सालों में नए भारत के स्वर्णिम लक्ष्य तक पहुंचना है। इन लक्ष्यों तक हमें हमारे कर्तव्य ही लेकर जाएंगे इसलिए, ये 25 साल देश के लिए कर्तव्य पथ पर चलने के साल हैं। हमें अपने कर्तव्यों को अपने अधिकारों से अलग नहीं मानना चाहिए। हम अपने कर्तव्यों के लिए जितना परिश्रम करेंगे, हमारे अधिकारों को भी उतना ही बल मिलेगा। हमारी कर्तव्य निष्ठा ही हमारे अधिकारों की गारंटी है- पीएम मोदी
Jul 12, 20227:09 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'वैश्विक मंच पर बड़े गर्व से कहता हूं भारत लोकतंत्र की जननी है'
बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा जी ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी। आज मैं जब भी दुनिया की किसी भी मंच पर जाता हूं बड़े गर्व से कहता हूं भारत लोकतंत्र की जननी है- पीएम मोदी
Jul 12, 20226:58 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
जो बिहार से स्नेह करता है उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है- PM मोदी
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है उस प्यार को बिहार कई गुना करके लौटाता है। कल्पतरु के विषय में मान्यता है कि हमारी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। नीतीश जी की सरकार ने इसी विधानभवन में बिहार पंचायत अधिनियम कानून को पास किया। इस अधिनियम के जरिए बिहार पहला ऐसा राज्य बना जिसने पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया- पीएम मोदी
Jul 12, 20226:51 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'कल्पतरु का पौधा लगाने के लिए पीएम को धन्यवाद'
आज बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में हम सभी लोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं। पहली बार किसी विधानसभा के परिसर में पीएम का आगमन हुआ है यह बड़ी खुशी की बात है। आप यहां पर आएं इसकी हमें बहुत खुशी है। शताब्दी समारोह समापन में आपने जो सलाह दी है जिसमें आपने कल्पतरु का पौधा लगाने के बाद कहा कि कैसे इसकी देखभाल की जाएगी इसके लिए भी धन्यवाद- सीएम नीतीश कुमार
Jul 12, 20226:48 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
PM मोदी ने पटना में शताब्दी स्मृति स्तंभ का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधान भवन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन किया।
Jul 12, 20225:53 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
पटना एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पटना में पीएम मोदी का करीब 2 घंटे का कार्यक्रम है। इस दौरान वे विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे।
Jul 12, 20225:02 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
पटना विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस समय झारखंड के देवघर में हैं। कुछ ही देर में पटना के लिए रवाना होने वाले हैं। पटना विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।
Jul 12, 20224:36 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'शॉर्ट कर्ट की राजनीति एक दिन शॉर्ट सर्किट लाती है'
आज एक चीज बहुत हो रही है। लोक-लुभावने वादे करके लोगों का वोट बटोर लेना शॉर्टकर्ट राजनीति का तरीका है। जिस देश की राजनीति शॉर्ट कर्ट पर आधारित है उस देश में एक न एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो जाती है इसलिए शॉर्ट कर्ट की राजनीति में नहीं आना है- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:25 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'हमारी सरकार बनने के बाद 12 लाख झारखंड के परिवारों को पक्के घर मिले'
आज जो काम हो रहा है वह पहले नहीं होता था। पहले की सरकार को काम करने से किसने रोका था। हमारी सरकार बनने के बाद 12 लाख झारखंड के परिवारों को पक्के घर मिले हैं। सभी घर में बिजली पहुंची है। अब हर घर जल पहुंचे और अन्य सुविधाएं मिले, इसके लिए काम कर रहा हूं- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:20 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'भारत के कोने-कोने में पर्यटन की अपार शक्ति है'
भारत के कोने-कोने में पर्यटन की अपार शक्ति है। इसमें बहुत सामर्थ्य है, इसे और बढ़ाने की जरूरत है। आज दुनिया नए स्थानों को नए कल्चर को देखना चाहते हैं। विदेशी लोगों को पहले की विरासत देखकर आंखें चौंधिया जाती है लेकिन जब वे भारत में आते हैं और हजारों साल पुरानी परंपरा को देखते हैं तो उनके मन को चकाचौंध कर देता है। भारत अपनी विरासत को ज्यादा से ज्यादा आधुनिकीकरण करें, यह हमारा लक्ष्य है- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:14 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'कांवड़िया बंधुओं को बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है'
हजारों करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं को बाबा के चरणों में अर्पण किया है। बाबाधाम में जो विकास हुआ है उससे कांवड़िया बंधुओं को बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है। हमारी सांस्कृति विरासत हमारी अमानत है। हमारी धरोहरों को बचाने के लिए अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है। चाहे वह बाबाधाम हो, केदारनाथ हो, विश्वनाथ हो, देश के आध्यात्मिक स्थानों को आधुनिकीकरण बनाया जा रहा है- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:12 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'आपका आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि'
जब विकास की धारा बहती है तब जन जन में कितना उमंग होता है यह कल दीपक जलाकर आपने साबित किया। जिस उमंग और उत्साह से आप सब आशीर्वाद देने आए थे। जो प्यार दिया है वह मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:08 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं'
देवघर में शिव भी हैं और भक्ति भी हैं। जनता के पसीने की कीमत हम समझते हैं। एक योजना पूरा करने में कई सरकारें चली जाती थीं। हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं- पीएम मोदी
Jul 12, 20224:02 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
'देवघर की दिवाली पूरा देश देख रहा था'
कल देवघर की दिवाली पूरा देश देख रहा था। मेरे साथ बाबा और जनता जनार्दव का आशीर्वाद है- देवघर में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन। पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ की जय और संथाल परगना की जय से अपना भाषण शुरू किया।
Jul 12, 20223:41 PM (IST)Posted by Khushbu Rawal
बाबा बैद्यनाथ धाम में पीएम मोदी ने की पूजा
बाबा बैद्यनाथ धाम में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
Jul 12, 20223:15 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा कर रहे पीएम मोदी, भगवान शिव का किया जलाभिषेक
पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा कर रहे हैं। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया है।
Jul 12, 20222:23 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
देवघर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत
पीएम मोदी के रोड शो में भीड़ उमड़ आई है। यहां उनका शानदार स्वागत किया गया है।
Jul 12, 20222:09 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।
Jul 12, 20222:08 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
400 से ज्यादा नए रूट्स पर नागरिकों को मिल रही हवाई यात्रा की सुविधा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहूलियत होगी। आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
Jul 12, 20222:02 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कई राज्यों को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो परियोनजाओं हैं, ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं। लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी। राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर तरह से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।
Jul 12, 20222:00 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बाबा के धाम आकर खुश होता है मन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा के धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है।
Jul 12, 20221:51 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पीएम मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।
Jul 12, 20221:46 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर में देवघर हवाई अड्डे और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Jul 12, 20221:13 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पीएम मोदी देवघर पहुंचे
पीएम मोदी झारखंड के देवघर पहुंच गए हैं। वह यहां AIIMS और एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बाबा बैद्यनाथ के मंदिर जाएंगे और पूजा करेंगे।
Jul 12, 20221:03 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
पीएम मोदी करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी झारखंड को 16,835 करोड़ की अनुमानित लागत वाली योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें देवघर और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं।
Jul 12, 20221:03 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
आज है पीएम मोदी का झारखंड दौरा
आज पीएम मोदी झारखंड के दौरे पर हैं। वह वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सबसे पहले वह यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, फिर 250 बेड के देवघर एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन